महाराजा जगदेव पंवार की जंयती मनाई
कांधला,गाव नाला में पवार शिरोमणि महाराजा जगदेव पंवार जी को उनके जन्मदिवस के अवसर पर राजपाल शास्त्री द्वारा यज्ञ हवन कराया गया। तत्पश्चात महाराजा जगदेव पंवार के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें जिला परिषद सदस्य अरविंद पंवार महाराजा जगदेव पंवार को निर्भीक महान दानवीर योद्धा बाते हुए अपने सभी पंवार बंधुओ से अपने बड़ों के मान सम्मान करने के साथ साथ शिक्षित और रोजगार व्यवसाय हासिल कर तरक्की की बढना चाहिए। उन्होंने गांव नाला वासियो को बधाई देते हुए कहा कि गांव वासियों ने सर्वप्रथम महाराजा जगदेव पंवार जी का जन्मदिवस मनाकर काबिले तारीफ़ करते किया। सुनील पंवार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए महाराजा जगदेव पंवार जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा कार्य क्रम में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत किया। कार्य क्रम में सर्वश्री जशवीर सिंह कविंद्र पंवार पूर्व प्रधान मास्टर हरिकिशन शर्मा महेंद्र सिंह मनोज मुखिया सहदेव सिंह रालोद नेता विनोद पंवार श्याम सिंह जय सिंह प्रमोद बृजेश कुमार आदि शामिल हुए।