महिला के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार
भदोही। थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगरनाथपुर में दिनांक 10.05.2025 की रात्रि में आवेदिका की मां के गर्दन पर धारदार हथियार से आरोपी द्वारा हमला कर घायल कर दिया था जिनके इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर से ट्रामा सेंटर बीएचयू वाराणसी भेजा गया था, इलाज के दौरान आवेदिका की मां पार्वती देवी उम्र करीब 40 वर्ष की दि0 11.05.2025 को सुबह में मृत्यु हो गई। सूचना स्थानीय पुलिस व पुलिस उच्चाधिकारीगण द्वारा फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आरोपी के विरुद्ध थाना गोपीगंज पर मु0अ0सं0-230/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा घटना में शामिल आरोपी के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में शनिवार की रात्रि को प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा महिला के गर्दन पर हमला कर मृत्यु कारित करने के वांछित अभियुक्त रामकुमार उर्फ जैकी पुत्र रामनरेश निवासी जगरनाथपुर को अलमऊ की तरफ जाने वाले रास्ते से से गिरफ्तार किया गया एवं कब्जे से हत्या की घटना में प्रयुक्त आला कत्ल धारदार चापड़नुमा चाकू बरामद किया कर विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान सम्बंधित मा0 न्यायालय किया गया। घटना के संबंध में पूछताछ में मृतका पार्वती व आरोपी के बीच करीब 5 वर्षों से आपसी संबंध था।इसी दौरान कुछ विवाद से मृतका दूर रहने लगे इस आवेश में आकर आरोपी रामकुमार उर्फ जैकी उपरोक्त द्वारा इस घटना को कारित किया।