अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
पाली। क्षेत्र की एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में वांछित चल रहे सीतापुर के आरोपी युवक को पाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पाली थाने के एक गावं निवासी व्यक्ति ने 20 फरवरी को थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया था कि सीतापुर देहात कोतवाली के पिपरी गावं निवासी दिनेश उसकी पुत्री (16) को बहलाकर साथ ले गया है। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था और दोनों की तलाश में जुट गई थी। प्रभारी निरीक्षक एके राय ने बताया मंगलवार की शाम को सीतापुर देहात कोतवाली क्षेत्र के कचनार-पिपरी मार्ग से किशोरी व आरोपी दिनेश को बरामद कर लिया गया है। बताया किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर आरोपी युवक को न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।