मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग के छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
पहल टुडे
बलरामपुर/ प्रशासन के आदेशानुसार समाज कल्याण विभाग की योजना मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग के छात्र-छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। चुनाव का पर्व देश का गर्व, स्लोगन के साथ अभ्युदय के छात्रों ने डायट से लेकर वीर विनय चौराहे तक रैली निकाली I वीर-विनय पर छात्रों द्वारा मतदाता जागरुकता से संबंधित रंगोली बनाया गया इसके उपरांत छात्रों द्वारा भाषण, कविता, नाटक, नारे, के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। अभ्युदय के छात्रों ने हस्ताक्षर के द्वारा शपथ दिलाने का कार्य किया I वीर- विनय से चौक तक छात्रों ने डोर से डोर जा कर लोगों को शत प्रतिशत वोट करने के लिये प्रेरित किया। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए उनके भाषण की सराहना की और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शत प्रतिशत मतदान की आवश्यकता पर बल दिया। अभ्युदय कोचिंग के कॉर्डिनेटर सचिन सिंह ने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके।