घर से लापता हुई बालिका की हत्या कर शव खंडहर बने मकान में फेंका पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा
सलीम
बहादुरगढ़।
जखेड़ा रहमतपुर में रविवार की रात एक दिल दहलाने वाली घटना ने मानव को झकझोर कर रख दिया शाम 5 बजे घर से गायब हुई 6 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर उसकी निर्दयता हत्या करना और शव को गांव के खंडहर बने मकान में फेंक कर आरोपी फरार हो जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है !ग्रामीणों व पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने हत्या का शीघ्र ही खुलासा करने का दावा क्या है गांव जखेड़ा रहमतपुर में ट्रक चालक राजीव अपनी पत्नी एक 8 साल के बेटे तथा एक 6 साल की बेटी काव्या के साथ रहता है बेटी काव्या यूकेजी की छात्रा है बात रविवार की है की राजीव ड्यूटी पर गया हुआ था और शाम 4 बजे के करीब काव्या घर के बाहर खेल रही थी कि वह अचानक गायब हो गई जब बेटी काव्या नहीं लौटी तो मां को चिंता हुई और उसकी खोजबीन शुरू कर दी काव्या को खोजने में ग्रामीणों ने भी सहयोग किया इसी बीच ग्रामीणों ने काव्य को खोज निकाला और रविवार की रात करीब 10 बजे उसका शव गांव के ही एक खंडहर बने मकान में पड़ा हुआ मिला काव्या के शव को देखते ही मां बिलख-बिलखकर रोने लगी और बेहोश हो गई काव्या के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे ऐसा प्रतीत होता है कि किसी दुश्मन ने योजना बद तरीके से काव्या का अपहरण कर निर्दयतापूर्वक किसी स्थान पर उसकी हत्या की है और शव को खंडहर बने मकान में फेंक कर फरार हो गया सूचना पर सीओ आशुतोश शिवम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।