संचारी रोग नियंत्रण अभियान कागजों में, सफाई न होने पर ग्रामीण परेशान किया प्रदर्शन
पंकज मिश्र
महराजगंजतराई (बलरामपुर)/ पंचायती राज विभाग द्वारा चलाए जा रहा संचारी रोग नियंत्रण अभियान सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गया है। ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।मामला विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत उदईपुर बदलपुर का है।ग्राम के निवासी केदारनाथ ,जगदम्बा प्रसाद, राजमन ,जैशराम ,छोटका आदि ने बताया की पिछले 6 माह से ग्राम पंचायत में साफ सफाई न होने से नालिया जाम हो गई है। नाली का दूषित पानी घर में प्रवेश कर रहा है। जिसके कारण बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।गाँव में सफाई कर्मी के ना आने के कारण सफाई का कार्य नहीं हुआ है। इन दिनों स्थिति यह है कि नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में बह रहा है। गलियों में जगह-जगह एकत्र गंदे पानी व कीचड़ से उठ रही दुर्गंध के कारण ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। गंदगी के कारण मच्छर भी पनप रहे हैं ।
गलियों में जमे गंदे पानी से होकर आवागमन करने में सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, स्कूल के बच्चों व बुजुर्गों को हो रही है। कई बार तो लोग गिर भी जाते हैं। ग्रामीणों ने साफ सफाई कराने की मांग जिलाधिकारी से की है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने बताया की रोस्टर लगाकर साफ सफाई कराई जाएगी।