युवाओं के भविष्य के लिए खेल भी है जरूरी:डी०पी०सिंह
सोनभद्र। खेल निदेशालय उ०प्र० खेल लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय सोनभद्र द्वारा जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन कीड़ा अधिकारी सोनभद्र द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच ओबरा बनाम बनाम लियरा स्पोर्टिंग क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें तियरा स्पोर्टिंग क्लब ने ओवरा स्पोर्टिंग क्लब को 1-0 से परास्त कर विजेता रही। विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों को प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि शमशाद अहमद सी०एम०डी०भारत भूनि ग्रुप शोनभद्र द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर इशरार अहमद, निदेशक भारतभूमि ग्रुप, नुरुददीन खान उपाध्यक्ष जिला फुटबाल संघ, अहमद खान मूर सचिव जिला फुटबाल संघ सोनभद्र, जयशंकर भारद्वाज कोषाध्यक्ष जिला फुटबाल संघ, शिवनारायण सिंह प्रधान रोशन सिंह एवं निणार्यक की भूमिका रितेश दास, सुनिल कुमार यादव, चन्द्रप्रकाश ने निभायी। साथ ही अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों व खिलाड़ियों को धन्यवाद ज्ञापित क्रीडा अधिकारी डी०पी०सिंह द्वारा किया गया।