बच्चों को स्मार्टफोन किए वितरित
पहल टुडे-सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर। क्षेत्र के ग्राम राजा का ताजपुर में आरजीएनपी डिग्री कॉलेज में युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत अध्यनरत छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
इस अवसर एमडी जयदेव सिंह आर्य ने सरकार द्वारा छात्रों को दिए जा रहे स्मार्टफोन को शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान बताते हुए फोन का सदुपयोग के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या डॉ० निर्देश चौहान ने कहा कि तकनीकी युग में किताबों से मिलने वाले ज्ञान के साथ वर्तमान समय में स्मार्टफोन भी पढ़ाई में बहुत मददगार साबित हो रहा है। लेकिन युवाओं को इसका उपयोग ज्ञानवर्धक जानकारी जुटाने के लिए ही करना चाहिए। स्मार्टफोन पाकर छात्र – छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर प्राचार्या डॉ० निर्देश चौहान, हुमेरा बतूल, प्रीति सिंह, सोनुलता, ललिता, अरविंद कुमार, सचिन कुमार, गंभीर सिंह एवं अनित कुमार आदि मौजूद रहे।