बहराइच सदर लोकसभा सीट पर भाजपा और मनजीत नौटियाल के बीच काटे की टक्कर

Share
बहराइच सदर लोकसभा सीट पर भाजपा और मनजीत नौटियाल के बीच काटे की टक्कर
बहराइच/उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर हर जिले में हलचल बनी हुई है। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी की ओर से प्रदेश की कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया गया है। राजधानी लखनऊ से सटे बहराइच में भी सभी दल अपने-अपने स्तर पर चुनावी अभियान में लगे हुए हैं। मुस्लिम बहुल बहराइच सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है, और यह सीट अभी बीजेपी के पास है, उसकी कोशिश इस बार यहां पर चुनावी जीत की हैट्रिक लगाने पर है तो विपक्ष 10 साल के बाद यहां पर फिर से जीत हासिल करना चाहेगा।
भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल बहराइच लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं, जबकि उनके कार्यकर्ता लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क भी कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़े परंतु अभी बीएसपी ने उनका टिकट फाइनल नहीं किया है। लेकिन ग्राउंड रिपोर्ट की बात करें तो इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी आनंद गौड़ के सामने मनजीत सिंह नौटियाल कड़ी टक्कर दे रहे हैं। ऐसे में अगर बीएसपी उनका टिकट फाइनल करती है, तो ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि इस सीट पर भारी मतों से जीतेंगे। बीजेपी पार्टी भी  मनजीत सिंह नौटियाल का इस सीट पर पूरा दबदबा मान रही है। गठबंधन ने रमेश गौतम को प्रत्याशी घोषित किया है। यदि बीएसपी से मनजीत सिंह नौटियाल को टिकट होता है तो उनकी सीधी टक्कर गठबंधन के प्रत्याशी से नहीं बल्कि बीजेपी प्रत्याशी से रहेगी। युवा बार-बार अपील कर रहा है कि बीएसपी से  मनजीत सिंह नौटियाल को ही टिकट दिया जाए। लेकिन बीएसपी सुप्रीमो मायावती का फैसला आना अभी बाकी है। जबकि मनजीत सिंह नौटियाल लगातार लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं। अगर बीएसपी से मनजीत सिंह नौटियाल को टिकट होता है तो बहराइच लोकसभा सीट पर मुकाबला टक्कर का होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *