दो शिक्षकों के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में 12 छात्र-छात्राओं का हुआ चयन, मिलेगा 12 हजार प्रति वर्ष

Share
दो शिक्षकों के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में 12 छात्र-छात्राओं का हुआ चयन, मिलेगा 12 हजार प्रति वर्ष
पहल टुडे ब्यूरो रिपोर्ट
सासनी। पीएम श्री संविलियन विद्यालय बिजली घर के शिक्षक अनिल कुमार व गौरव कुमार के मार्गदर्शन में गुरुवार को जारी हुए राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के परिणाम में इस वर्ष कुल 12 छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त किया । अब तक कुल 47 छात्र-छात्राएं सफलता प्राप्त कर चुके हैं। सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कक्षा 9 से 12 तक शिक्षा हेतु भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 12 हजार कुल 48 हज़ार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी । सफलता प्राप्त करने वाली छात्र-छात्राओं में चाइना पुत्री अली हसन जनपद में 13वीं रैंक ,पल्लवी पुत्री कृष्ण कान्तउपाध्याय 18 वी, राधिका पुत्री शिवकुमार 20 वी रैंक ,रशिम पुत्री नरेंद्र ,25 वी रैंक नंदिनी पुत्री सोहन सिंह तीस वी रैंक पावनी पुत्र गोपाल तीस वी रैंक, श्रेया  पुत्री विपिन कुमार तीस वी रैंक, प्रियांशी पुत्री संजय कुमार 32 वी रैंक, विकास पुत्र सुनील कुमार 33 वी रैंक ,दीपक वर्मा पुत्र मनीष कुमार 30 वीरैक,जय भगवान पुत्र रामगोपाल 41 व प्रिया चौधरी पुत्री अशोक कुमार 28 वी कुल 12 छात्र छात्राओं ने सफलता अर्जित की है। इनके अतिरिक्त हमारे यूट्यूब चैनल से तैयारी करने वाले पांच छात्र-छात्राओं में सफलता अर्जित किया । दिव्या गौतम जीआईसी सादाबाद ,व उच्च प्राथमिक विद्यालय मुबारिकपुर, सिकंदराराऊ हाथरस इंचार्ज प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार त्यागी के मार्गदर्शन  में कन्हैया पुंढीर पुत्र किशनवीर पुंढीर रैंक19 वी कुमारी रश्मि चौहान महीपाल सिंह, रैंक-24 वी,अंश शर्मा सतेन्द्र शर्मा, रैंक- 30 वी,कुमारी नीलम मनोज कुमार रैंक- 37वी प्राप्त करके सफलता प्राप्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *