सरस्वती पूजन हवन एवं बसंत पंचमी

Share
सरस्वती पूजन हवन एवं बसंत पंचमी
शिकारपुर : गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी माँ भगवती इन्टर कालिज में प्रबन्धक अनिल कुमार सिंघल, ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया एवं सभी अध्यापकों के द्वारा एवं सभी विद्यार्थियों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई माँ भगवती इण्टरनेशनल स्कूल में प्रबन्धक कपिल कुमार सिंघल, ने सरस्वती माँ के मन्दिर में दीप प्रज्ज्वलन किया एवं विद्यालय प्रांगण में पंडित चमन शास्त्री के द्वारा वर्ष 2023-24 की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले कक्षा 10th एवं 12th के सभी परिक्षार्थियों के अच्छे परिणाम हेतु यज्ञ हवन का आयोजन कराया विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने हवन में हिस्सा लिया इस अवसर पर अध्यापक अध्यापिकाओं ने बसंत पंचमी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस दिन खेतों में चारों ओर सरसों के पीले-पीले फूल दूर-दूर तक नजर आते है प्रधानाचार्य सतीश शर्मा, ने बताया कि बसंत पंचमी से बसंत ऋतु आरम्भ हो जाती है इसी दिन माँ सरस्वती का अवतरण हुआ था भक्तजन माँ सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं एवं सुख सम्मृद्धि के लिए माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करते है देवी सरस्वती बुद्धि, ज्ञान, संगीत, कला और विज्ञान की देवी है इस ऋतु में गेंहू और जौ की फसल में बालियाँ आनी शुरू हो जाती है सभी को प्रसाद वितरण भी किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *