बाबा विश्वनाथ का आज चढ़ेगा तिलक, महंत आवास पर गूंजेगा मंगल गीत, बाबा राजसी स्वरूप में देंगे भक्तों को दर्शन

Share
बाबा विश्वनाथ का आज चढ़ेगा तिलक, महंत आवास पर गूंजेगा मंगल गीत, बाबा राजसी स्वरूप में देंगे भक्तों को दर्शन*
निभाई जाएगी 359 साल पुरानी परम्परा*
 वाराणसी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष  भी सैकड़ो वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन किया जाएगा।  वसंत पंचमी के पावन पर्व पर महादेव का तिलकोत्सव होगा।  इसके साथ ही शिवरात्रि यानी बाबा विश्वनाथ की शादी की तैयारी शुरू हो जाएगी। समस्त आयोजन परंपरागत तरीके से विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत के आवास पर पूरा किया जाएगा। बाबा राजसी स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे।
 वसंत पंचमी के दिन बुधवार को बाबा विश्वनाथ के तिलक का उत्सव टेढ़ीनीम स्थित विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास पर होगा। लोकमान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि पर शिव-विवाह के पूर्व बंसत पंचमी पर भगवान शिव का तिलकोत्सव किया गया था। काशीवासी परंपरानुसार आज बाबा के तिलक की रस्म पूरी की जाएगी। गुरुवार को महंत आवास पर भोर में मंगला आरती के बाद परंपरानुसार दिनभर तिलकोत्सव के लोकाचार संपादित होंगे। ब्राह्मण चारों वेदों की ऋचाओं का पाठ करेंगे। इसके साथ ही बाबा का दुग्धाभिषेक कर विशेष पूजनोपरांत फलाहार के साथ विजयायुक्त ठंडाई का भोग अर्पित किया जाएगा। इस दौरान महिलाएं मंगल गीत गाएंगी। सायंकाल भक्तों को बाबा विश्वनाथ राजसी-स्वरूप दूल्हा स्वरूप में दर्शन देंगे। काशीवासी परंपरानुसार शहनाई की मंगल ध्वनि और डमरुओं के निनाद के बीच तिलकोत्सव की रस्म पूरी करेंगे। महंत डॉ कुलपति तिवारी ने बताया की बसंत पंचमी बुधवार को सायंकाल बाबा विश्वनाथ की पंचबदन रजत प्रतिमा का तिलकोत्सव टेढीनीम महंत आवास पर होगा। बंसत पंचमी पर तिलकोत्सव के पूर्व भोर 4:00 से 4:30 बजे तक बाबा विश्वनाथ की पंचबदन रजत मूर्ति की मंगला आरती के साथ आयोजन की शुरुआत होगी. 06:00 से 08:00 बजे तक ग्यारह वैदिक ब्राह्मणों द्वारा चारों वेदों की ऋचाओं के पाठ के साथ बाबा का दुग्धाभिषेक करने के बाद बाबा को फलाहार का भोग अर्पित किया जाएगा। दोपहर भोग आरती के बाद बाबा विश्वनाथ की रजत प्रतिमा का विशेष राजसी श्रृंगार के बाद सायंकाल 5:00 बजे से प्रतिमा का दर्शन श्रद्धालुओं को होगा। 7:10 बजे लग्नानुसार बाबा का तिलकोत्सव किया जाएगा। काशी में इस वर्ष इस परम्परा के निर्वहन का 359 वां वर्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *