क्षेत्रीय छात्रों के लिए नीट की परीक्षा के लिए अन्य जगह नहीं भटकना पड़ेगा-कमलेश चौधरी

Share
क्षेत्रीय छात्रों के लिए नीट की परीक्षा के लिए अन्य जगह नहीं भटकना पड़ेगा-कमलेश चौधरी
ललितपुर- NEET का मतलब राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा है। यह मेडिकल उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाने वाली एक एकल-स्तरीय राष्ट्रीय परीक्षा है जो उन्हें देश के विभिन्न मेडिकल संस्थानों में मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने में सक्षम बनाती है।नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद कटऑफ के अनुसार स्टूडेंट्स को सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने का अवसर मिलता है। नीट की तैयारी के लिए छात्र कोटा, देहली, जैसे महानगरों में रहकर पढ़ाई करते हैं। गौरतलब है कि इस वर्ष भी ललितपुर में sdps इंटरनेशनल स्कूल को नीट का परीक्षा केंद्र बनाया गया है और इस वर्ष 480 छात्र sdps इंटरनेशनल स्कूल में नीट की परीक्षा देंगे। इस तरह यह शहर का सबसे बड़ा नीट परीक्षा का केन्द्र बन जायेगा। इसके लिए विद्यालय ने पूरी तैयारी कर ली है 50 से 60 शिक्षक और अन्य स्टाफ इसकी निगरानी के लिए तत्पर रहेंगे।  नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की प्रवेश परीक्षा रविवार (5 मई 2024) को होगी.  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के जरिये आयोजित नीट परीक्षा में रविवार दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे के बीच होगी. नीट परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को मेडिकल के अलग-अलग कोर्सेज में एडमिशन दिया जाता है. सिटी कॉर्डीनेटर ने विद्यालय में आकर नीट की परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया । नीट परीक्षा केंद्र पर प्रवेश 11 बजे से शुरू हो जाएगा और 1.30 बजे तक चलेगा. सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर अंकित कर अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है. परीक्षार्थियों को 1.30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति मे एग्जामिनेशन सेंटर पर प्रवेश नहीं मिलेगा. ऐसे में अपने एडमिट कार्ड पर दर्शाए गए रिपोर्टिंग समय पर ही उपस्थित होना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *