मुख्य विकास अधिकारी ने  क्रीडा स्थल पर आयोजित प्रतियोगिता का फीता काटकर किया शुभारम्भ 

Share
मुख्य विकास अधिकारी ने  क्रीडा स्थल पर आयोजित प्रतियोगिता का फीता काटकर किया शुभारम्भ
लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
गाजीपुर  -लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद गाजीपुर में मतदाता जागरूकता का स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद में ब्लॉकवार ग्राम पंचायतों के मध्य ग्रामीण प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया।  वोटर प्रीमियर लीग मैच दिनांक 04.05.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 10 मई 2024 तक विकासखण्ड स्तर पर नाकआउट राउण्ड खेला जाएगा। जिसके पश्चात प्रत्येक विकासखण्ड की अंतिम चयनित टीमों के मध्य विकासखण्ड-वार दिनांक 13 मई, 2024 को मतदाता जागरूकता मैच का आयोजन कराया जाएगा तथा सेमीफाईनल व फाईनल का आयोजन दिनांक 16 मई 2024 को खेला जाएगा। जिसके क्रम में आज प्रथम दिन लगभग 230 टीमों के मध्य नाकआउट राउण्ड का मैच कराया गया है। आर्यका अखौरी, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम आज संतोष कुमार वैश्य, स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी, के पर्यवेक्षण में मैच कराया  गया। मुख्य विकास अधिकारी ने देवकली विकासखण्ड के बडहरा क्रीडा स्थल पर आयोजित प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारम्भ किया इस दौरान  जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सैदपुर बी०डी०ओ० देवकली व अन्य कार्मिक  ग्राम पंचायत कुर्बान सराय व बडहरा के मध्य खेले गये मतदाता जागरूकता मैच में उपस्थित रहे।  मैच के प्रारम्भ होने से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाता शपथ कराते हुए 01 जून 2024 को मतदान देने हेतु जागरूक किया । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा क्रिकेट मैच खेलकर लोगो में मतदाता जागरूकता हेतु मिसाल दी और उन्होने जनपदवासियों से अपील किया कि 01 जून को अपने घर से निकलकर अपने अपने बूथ पर मतदान अवश्य करेगे। यह क्रिकेट मैच 04 मई,2024 से शुरू होकर 10 मई, 2024 तक चलेगा, जीते हुए खिलाड़ियों को पुरस्कार कर सम्मानित भी किया जायेगा जिसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व बी०डी०ओ० बिरनो के साथ भडसर क्रीडा स्थल पर खेले जाने वाले मैच में उपस्थित रहकर दर्शकों व खिलाडियों के मध्य मतदाता जागरूकता का कार्यकम कराया। विकासखण्ड सदर के डिलिया क्रीडा स्थल पर ग्राम पंचायत डिलिया व रामपुरजगतन के मध्य खेले जाने वाले मैच में जिला पंचायत राज अधिकारी उपस्थित होकर दर्शकों व खिलाडियों के मध्य मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम कराया। रेवतीपुर विकासखण्ड पर ग्राम पंचायत रेवतीपुर व दुल्लापुर के मध्य खेले जाने वाले मैच में जिला कीडा अधिकारी व बी०डी०ओ० रेवतीपुर उपस्थित होकर दर्शकों व खिलाडियों के मध्य मतदाता जागरूकता का कार्यकम कराया। करण्डा विकासखण्ड के मैनपुर कीडा स्थल पर ग्राम पंचायत माहेपुर व बक्सा के मध्य खेले जाने वाले मैच में जिला कीडा अधिकारी व बी०डी०ओ० रेवतीपुर उपस्थित होकर दर्शकों व खिलाडियों के मध्य मतदाता जागरूकता का कार्यकम कराया। उक्त खेले जाने वाले मैचों के दौरान मतदाता जागरूकता का थिम सांग, जिंगल व जिला निर्वाचन अधिकारी, द्वारा मतदाताओं को 01 जून, 2024 को वोट डालने हेतु अपील संदेश भी आडियो के माध्यम से प्रचारित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *