प्रो. डॉ. शफात इमाम सिद्दीकी उमरा शरीफ के लिए हुए रवाना

Share
प्रो. डॉ. शफात इमाम सिद्दीकी उमरा शरीफ के लिए हुए रवाना
दिल्ली एयरपोर्ट से जद्दा के साहिल से गुजर कर सुवे तैबा में हाजरी के लिए बेताब प्रो डॉ शफात इमाम
भदोही। रमजान शरीफ के महीने में मदीने का सफर वही लोग करते हैं जो मुकद्दर और नसीब वाले होते है। उन खुशनसीब में भदोही शहर के मशहूर प्रो. डॉ. शफात इमाम सिद्दीकी है जिन्हें अल्लाह और उसके रसूल स. के दर का मेहमान होना मुकद्दर बन गया और वे रमजान शरीफ के 13 वीं रोजा को सुवे हरम रवाना हो गए। ऐसे मौके पर शायर सोहराब कादरी ने रमजान शरीफ के महीने में मदीने शरीफ में रोजा इफ्तार का नक्शा अपने अशआर के जरिये पढ़ा है कि, है दामन में मदीने की खुजरें बहिश्ती जायका है और मैं हूं। श्री सिद्दीकी रविवार को अपने चौरी रोड स्थित आवास से सुबह 9 बजे वाराणसी बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंच दिल्ली के लिए रवाना हुए। उसके बाद श्री सिद्दीकी दिल्ली से जद्दा एअरपोर्ट से सुवे हरम शरीफ का दीदार करेंगे। श्री सिद्दीकी से पूछे जाने पर कहा कि हम इंशा अल्लाह चांद रात को हिंदुस्तान की सरजमीं पर आएंगे तब तक हम मेहमाने रसूले अकरम स. रहेंगे। श्री सिद्दीकी को खुलूसो मोहब्बत के साथ विदा करने वालो में वालिदे मोहतरम अल्हाज यूसुफ इमाम सिद्दीकी, हाजी इश्तियाक अहमद सिद्दीकी, हाजी शफ़क़त इमाम सिद्दीकी, नसीम अख्तर सिद्दीकी, फिरोज अख्तर सिद्दीकी, वसीम अख्तर सिद्दीकी, फहीम अख्तर सिद्दीकी, नदीम अख्तर, नईम अख्तर सहित सपा प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *