पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
पाली। पाली थाने पर आगामी त्योहारों और लोक सभा चुनाव को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे शाहाबाद सीओ अनुज मिश्रा ने कहा होली, ईद और नवरात्रि का त्यौहार आ रहा है। वहीं लोकसभा चुनाव भी होने वाले है। ऐसे में पुलिस शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है। सीओ ने कहा आगामी त्यौहारों को मिल जुल कर मनाए। वहीं प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने कहा कि त्यौहारों में कोई नई प्रथा न जोड़े। जैसे पूर्व में त्योहारों को मनाते चले आ रहे हैं उसी तरह से मनाए। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। इस मौके पर अतिरिक्त इंस्पेक्टर वहीद अहमद, एसएसआई बीर बहादुर सिंह, एसआई हृदय राम यादव, सभासद राकेश, गौरव मिश्रा, विदुर त्रिवेदी, दिलीप, मुकेश गुप्ता, आकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।