एक शाम गुरुवर के नाम जिनके श्री चरणों में चारों धाम

Share
एक शाम गुरुवर के नाम जिनके श्री चरणों में चारों धाम
आचार्य श्री जैनो के नहीं जन जन के संत है
पहल टुडे , अजय बरया
 ललितपुर-  संतो के आवाहन पर विश्व में एक साथ  श्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर मुनिराज के प्रति भावपूर्ण विनयंजलि का आयोजन किया गया यह आयोजन ललितपुर नगर की हृदय स्थली लोहा पीतल कटरा बाजार में ललितपुर सेवा ग्रुप रजि के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें सर्व समाज के लोग शामिल हुए कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य श्री के समक्ष दीप प्रज्वलित करने से हुई एवं मंगलाचरण की प्रस्तुति अनीता मोदी स्वाति जैन ने की वक्ताओं ने आचार्य श्री को याद करते हुए संस्मरण सुनाए जिसको सुनकर सभी लोग भाव विभोर हो गए और उनके द्वारा जन कल्याण के लिए किया जा रहे बुंदेलखंड से हमेशा ही बड़ा ही प्रेम रहा है हमेशा ही बुंदेली भाषा को सपने प्रवचनो के माध्यम से जन जन तक पहुंच आया है बुंदेलखंड  सागर में आचार्य श्री की प्रेरणा से भाग्योदय हॉस्पिटल मे मिलने वाली सेवाओं से सभी वर्ग के लोग  लाभान्वित हो रहे हैं नगर में चल रही गौशालाये, हथकरघा,  प्रतिभास्थली,इंडिया नहीं भारत बोलो, मातृभाषा हिंदी,पूर्णआयु स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए विस्तार से बताया और उन्हें हमे अपने जीवन मे अपनाना होगा तभी गुरुदेब को हमारी सच्ची और सही मायने मे  विनयांजलि होंगी क्योंकि उन्होंने सभी प्राणी और जीव मात्र पर कृपा की है हम सभी को बड़े स्तर पर गोशालाओ मे गौ पालन करना होगा जिससे अचार्य विचार व्यवहार त्योहार सभी शुद्ध हो आचार्य श्री हमेशा ही कृषि को बढ़ावा और किसानो के बारे मे चिंतित रहते थे की देश कैसे उन्नति शील हो है हमे वापस लौटना पड़ेगा आचार्य श्री कहते है की आओ लौट चले जहाँ शिल्प विकास हो, कौशलपूर्ण हर राज्य मे कलाओ को पूर्णता मिले फिर उसी भारत की ओर लोगो को जाना होगा उनके जीवन में किए गए त्याग, तपस्या, संयम,के बारे में सभी को बताया गया ललितपुर से जुड़ी उनकी यादों को सभी लोगों ने साझा किया आयोजन मैं आचार्य श्री के    जीवन पर आधारित चलचित्र विडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया सभा में सभी संप्रदाय के गणमान्य श्रद्धालू उपस्थित रहे जिनमे प्रमुख- महेश अनौरा ,वीरेंद्र जैन लाला, नीरज मोदी,नरेंद्र कड़की संजय रसिया, अजय साइकिल, रवि चुंगी डॉ राजकुमार जैन, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, विहिप नवल सोनी ,प्रमोदसाहू, अरविन्द नेता, राधे सोनी, राजेश सोनी, विनय समैया , आलोक समैया, वरुण समैया, राजू सेठ, अजय सोनी,सोभित समैया, अजय वरया,राजीव समैया, गौरु सोनी,,नीरज समैया, अनूप ताम्रकार,सिद्धांत बिट्टू,अंकित मोनू, मनीष फोटो, नेपाल यादव, लकी अप्सरा, राहुल जैन,,संभव जैन, स्वदेश सोनी,अनंत सराफ,अभिषेक पुच्ची,अमित पुल्ली, पंकज पार्षद, आकाश जैन, सी ए सौरभजैन,सनत खजुरिया,सुरेश बढ़ेरा,नीलेश, मंगु जैन, विपिन जैन, उदय सराफ,संतोष जैन,सुन्नु सोनी, मुकेश तमिया, संजीव सोनी, प्रदीप जयसवाल, मनोज लाइव, विजयपाल सिंह, सुदेश भूषण, विजय नामदेव कन्हैयानामदेव,मनीष सिंघई,विपिन हिरवाल,मधुर चूड़ी, सोनल चुड़ी, दीपक राठौर, रामगोपाल नामदेव, भूपेंद्र लोहिया, शोभा जैन,वीणा जी गौना, अनीता मोदी,सुमन दिवाकर, नीलम सराफ,महेन्द्र वैध,नितिन जैन, वर्णित जैन, दीपक नामदेव,आदि जन उपस्थित रहे अंत मै गुरुवर के चित्र के सम्मुख छत्तीस मूलगुणो के धारी आचार्य परमेष्ठी की छत्तीस दीपको से गुरुवर की आरती की गयी नौ बार णमोकार महामंत्र के स्मरण साथ एक मिनट का मौन धारण कर सभा का समापन किया गया सभा का संचालन स्वाति जैन एवं ललितपुर सेवा ग्रुप अध्यक्ष अंकुर जैन सानू बाबा ने सभी का आभार प्रकट किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *