नगरपालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों ने चलाया अतिक्रमण हटाओं अभियान
डिबाई/ दो दिन पूर्व नगरपालिका द्वारा नगर में व्यापारियों को रिक्शा पर लाउडस्पीकर से चेतावनी देकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। जिसके संदर्भ में कोतवाली से एसडीएम दीपक कुमार पाल व सीओं रामकरन एवं नगरपालिका ईओ रेनू यादव जेसीबी मशीन व टैक्टर ट्रोली के नगर के बनें नालों के ऊपर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों का सामान उठवा लिया गया और नाले के ऊपर अतिक्रमण के एवज में व्यापारियों को एक दिन में अतिक्रमण हटाने की 500/रूपये की रशीद काट दी गयीं जिसका व्यापारियों ने विरोध किया लेकिन एसडीएम व सीओ के समझाने पर व्यापारियों ने रशीद कटवा ली। इस अतिक्रमण अभियान के बारें में कुछ व्यापारियों ने नाराजगी जताई और कहा कि नाले के ऊपर पानी के बारिश व धूप से बचाव करने के लिए टिन सैट या त्रिपाल लगायें हैं जिसकी व्यापारी संगठनों ने सहमति जताई। लेकिन यह भी देखा गया है कि जब अतिक्रमण अभियान चलाया जाता है तो व्यापारी सामान हटा लेते हैं और अगले दिन फिर से अतिक्रमण होने लगता है बाटा वालीं गली में मोटरसाइकिल तो दूर की बात है पैदल निकलने वाले लोगों को वापस लौटना पड़ता है। अतिक्रमण अभियान के अंत में व्यापारियों को चेतावनी दी गयीं है कि कोई दुकानदार अपनी हद से आगे अतिक्रमण करता है तो उसका सामान जब्त कर लिया जायेगा और चालान काटें जायेंगे।