नीति आयोग के सूचकांकों की समीक्षा हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

Share

नीति आयोग के सूचकांकों की समीक्षा हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

बहराइच। नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों की वित्तीय प्रगति एवं आकांक्षात्मक विकास खण्ड हुज़ूरपुर में नीति आयोग से प्राप्त धनराशि से संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा हेतु शुक्रवार को देरशाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि स्वासथ्य एवं पोषण सेक्टर के वेटेज वाले सूचकांकों पर विशेष ध्यान देकर इनमें अपेक्षित सुधार लाया जाय। सीएमओ व डीपीओ को निर्देशित दिया गया कि प्रगति का अद्यतन डाटा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाय। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि चिन्हित 13 संकेतांकों में माह जनवरी में हुई प्रगति विशेषकर टॉयलेट एवं ड्रिंकिंग वाटर से सम्बन्धित संशोधित डाटा उपलब्ध करा दें।
बैठक के दौरान कृषि एवं जल संसाधन सेक्टर की समीक्षा करते हुए डीएम ने वार्षिक एवं अर्द्धवार्षिक डाटा में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया। वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास सेक्टर की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में अपेक्षित प्रगति लाने के साथ सभी इन्डीकेटर्स में सुधार लाकर पोर्टल पर फीड कराने के निर्देश दिये गये। डीएम ने कहा कि कौशल विकास अन्तर्गत माह जनवरी 2024 में हुई प्रगति को जोड़ते हुए अद्यतन डाटा की फीडिउंग करायी जाय। बैठक के दौरान बताया गया कि इंडीकेटर 2 के अन्तर्गत 05 विकासखण्डों के 340 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 340 में फाइबर केबल बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। डीएम ने निर्देश दिया कि इन सभी ग्राम पंचायतों में इन्टरनेट कनेक्शन लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाय।
बैठक में यह भी बताया गया कि सूचकांक 31 अन्तर्गत शत-प्रतिशत 166 अधिवासों को सर्वऋतु गमन मार्ग से आच्छादित कर दिया गया है। जबकि सूचकांक 32 अन्तर्गत कुल 35438 कि.मी. ग्रामीण मार्ग को सर्वऋतु गमन मार्ग के रूप में निर्माण कराते हुए शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर ली गयी है। डीएम ने निर्देश दिया कि शासन से आकांक्षात्मक जनपद के लिये नये लक्ष्य प्राप्त किए जाए। बताया गया कि सूचकांक 6 के तहत कुल 1041 ग्राम पंचायतों में जन सुविधा केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जबकि सूचकांक 7 के के अन्तर्गत जनवरी 2024 तक 31971 के सापेक्ष 29376 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है जो कि लक्ष्य का 91.88 प्रतिशत है। आकांक्षात्मक ब्लाक हुज़ूरपुर की समीक्षा के दौरान डीएम ने हेल्थ एवं न्यूट्रीशन, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं सोशल सेक्टर सहित लगभग 40 सूचकाकों से सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि बेसलाइन डेटा में सुधार लाने के लिए प्रयास किया जाए। बीडीओ हुज़ूरपुर को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य एव पोषण, शिक्षा, कृषि, सहित स्वच्छ शौचालय, समूह गठन से संबंधित इंडिकेटरों की समीक्षा करते हुए प्रगति में सुधार हेतु लगातार प्रयास करते हुए प्रगति में सुधार लाकर पोर्टल पर डाटा फीड कराना सुनिश्चित करें। नीति आयोग से प्राप्त धनराशि से कराये गये कार्यों की समीक्षा के दौरान 107 स्वास्थ्य केन्द्रों के अपग्रेडेशन कार्य हेतु कार्यदायी संस्था अधि.अभि. पैक्सफेड को निर्देश दिया कि अवशेष कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराकर कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। बहुउद्देशीय कौशल विकास केन्द्र के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था सिडको के अधि.अभि. ने बताया कि नीव स्तर तक निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। डीएम ने निर्देश दिया कि नगर मजिस्ट्रेट तथा अधि.अभि. लोनिवि प्रा.ख. से कार्य की जांच करा ली जाय। डीएम ने कार्यदायी संस्था यू.पी. लघु उद्योग निर्माण नि.लि. यूनिट 04 को निर्देश दिया कि राजकीय जिला पुस्तकालय के सुदृढीकरण का कार्य को शीघ्र प्रारम्भ कराये। नीति आयोग से वर्ष 2023 में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए यू.पी. लघु उद्योग निर्माण लि. यूनिट-77 के सहा.अभि. ने अवगत कराया कि आकांक्षात्मक ब्लाक हुजूरपुर के विद्युत कनेक्शन रहित प्रा.वि. हेतु सोलर पैनल एवं अवशेष उप स्वास्थ्य केन्द्रों के अपग्रेडेशन का आगणन तैयार कर लिया गया है। डीएम ने डा. पियूष नायक को निर्देश दिया कि निर्धारित प्रारूप पर आगणन तैयार कर नीति आयोग को शीघ्र प्रेषित करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राज कुमार, प्रभारी सीएमओ डॉ राजेश गौतम, एलडीएम जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण प्रदीप कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, सीवीओ डॉ राजेश उपाध्याय, डीएसटीओ अर्चना सिंह, आयुष चिकित्साधिकारी डॉ पीयूष नायक सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *