बहुउद्देश्यीय सामुदायिक भवन में घूरा डालकर किया अवैध कब्जा, ग्राम प्रधान ने एसडीएम से की शिकायत

Share
बहुउद्देश्यीय सामुदायिक भवन में घूरा डालकर किया अवैध कब्जा, ग्राम प्रधान ने एसडीएम से की शिकायत
बुलंदशहर अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मामऊं में बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्र में दबंग ने घूरा डालकर फैलाई गंदगी एक तरफ सरकार ग्राम पंचायत में लाखों रुपए खर्च कर स्वच्छता अभियान के बड़े-बड़े दावे कर रही है। वहीं ग्राम प्रधान ने हरपाल सिंह पुत्र केवल सिंह पर आरोप लगाया है कि बहुउद्देश्यीय सामुदायिक भवन में घूरा डालकर अवैध कब्जा कर रहा है।ग्राम प्रधान पति ने बताया है कि बार बार सामाजिक लोगों द्वारा घूरा हटाने की बात की गई है लेकिन दबंग घूरा हटाने को तैयार नही है। घूरा हटाने पर लड़ने पर उतारू है। इस संबंध में मामऊं ग्राम प्रधान पति राजकुमार सिंह ने सोमवार को एसडीएम शिकारपुर प्रियंका गोयल को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर सामुदायिक केंद्र से घूरा हटवाने की मांग की है। उधर एसडीएम ने बताया है कि इस प्रकरण में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *