कन्नौज एस पी ने लगभग एक दर्जन निरीक्षक व उपनीरीक्षक के बदले कार्यक्षेत्र
-पारुल चौधरी कोतालग्राम व देवेश कुमार को विशुनगढ़ थाने की कमान।
पहल टुड़े विनीत अवस्थी
कन्नौज-तिर्वा कैटींन संचालक की पिटाई करने बाले कस्वा तिर्वा चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर व 5 निरीक्षक व 6 उपनीरीक्षक के कार्यक्षेत्र मे बदलाव किया गया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने देवेश कुमार को बिशनगढ़ का और विष्णुगढ़ थाना अध्यक्ष पारूल चौधरी को तालग्राम थाने का चार्ज दिया है। इसके अलावा उन्होंने तिर्वा कस्बा चौकी इंचार्ज प्रशांत गौतम को लाइन हाजिर कर दिया है। चौकी इंचार्ज का कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह एक कैंटीन संचालक को लाठियां से पिटाई करते नजर आ रहे थे। मामले की जांच पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकार तिर्वा डॉ प्रियंका वाजपेई को सौंप थी। क्षेत्राधिकार की जांच में चौकी इंचार्ज प्रशांत गौतम की गलती पाई गई। जिसके आधार पर एसपी उन्हें लाइन हाजिर कर दिया उनकी जगह ऐसा ही शैलेंद्र कुमार को तिर्वा करवा चौकी इंचार्ज बनाया गया। शिकायत प्रकोष्ट प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर वर्मा को सौरिख थाने का अतिरिक्त निरीक्षक नियुक्त किया गया है। विआईपी सेल प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र विक्रम सिंह को अपराध शाखा भेजा गया। निरीक्षक धर्मराज सिंह को शिकायत प्रकोष्ठ के अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया। निरीक्षक दिनेश कुमार को मीडिया सेल के अलावा त्रिनेत्र प्रकोष्ठ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
हाल ही में खटिया थाने से लाइन हाजिर हुए इंस्पेक्टर अजय कुमार अवस्थी को अपराध शाखा भेजा गया है। शैलेंद्र कुमार को तिर्वा कस्वा चौकी प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा करवा कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद तौकीर को छिबरामऊ कोतवाली भेजा गया ऐसा ही राजेश कुमार रावत को छिबरामऊ स्थित सौंरिख रोड चौकी प्रभारी बनाया गया है। सी अनुज कुमार को ठठिया थाने की सुरसी चौकी प्रभारी बनाया गया है।जबकि कन्नौज कोतवाली के सी शैलेंद्र कुमार को तिर्वा कस्बा चौकी प्रभारी बनाया गया है।।