अभिनंदनोदय तीर्थ पर  हुआ निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ

Share
अभिनंदनोदय तीर्थ पर  हुआ निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ
 ललितपुर- स्टेशन रोड पर अभिनंदनोदय  तीर्थ  के सम्मुख स्टेशन रोड पर  निशुल्क प्याऊ  का शुभारंभ आज अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने करते हुए जैन समाज द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष डॉ अक्षय टडैया महामंत्री आकाश जैन मंदिर प्रबंधक मोदी पंकज जैन अशोक देलवारा ने मुख्य अतिथि का जैन समाज की ओर से स्वागत किया। जनहित में निशुल्क प्याऊ का उद्धघाटन किया कार्यक्रम में  देवोदय तीर्थ अध्यक्ष अनिल जैन अंचल,महामन्त्री संजीव जैन सीए,जैन समाज कोषाध्यक्ष सौरव सीए योजक सनत खजुरिया त्री कैप्टन राजकुमार जैन,गौरव टोनू् पारस मनया,नरेन्द राजश्री अशोक उमरिया,अभिषेक जैन अकुर जैन,नवीन,राजमल प्रसन्न,सौरभ सेरवास,सुनील आबू् सनत मलैया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *