आन बान और शान से सरकार चुने मतदान से 

Share
आन बान और शान से सरकार चुने मतदान से
सोनभद्र। जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर द्वारा गठित टीम के विकासखंड म्योरपुर के ए आर पी रजनीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्त्व में बूथ नंबर 309, 310, 311 एवं 312 हेतु जन संवाद/ चुनावी चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कंपोजिट विद्यालय मुर्धवा परिसर मे किया गया । जन मानस को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से सर्वप्रथम विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मतदान संबंधी सुंदर जागरूकता गीतों की प्रस्तुति की गई साथ ही विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्रीमती मंजू देवी ने सभी उपस्थित जनमानस को शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु शपथ भी दिलाई। शिक्षक राकेश सिंह द्वारा चर्चा के दौरान मतदान के अधिकार द्वारा ही हम सरकार चुनकर अपने राष्ट्र का निर्माण करते हैं विचारों के साथ मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस आयोजन में शिक्षक राकेश सिंह, प्रियंका, ज्योति मिश्रा, सीमा मिश्रा , प्रदीप गुप्ता, दीपचंद सहित समाजसेवी आशीष मिश्रा, राकेश त्रिपाठी, सानू सिंह बीडीसी सदस्य अनिल जायसवाल, कोटेदार मेघनाथ पासवान सहित कई नगर वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *