पांच दिवसीय नेशनल इंटीग्रेशन, कब बुलबुल उत्सव तथा गोल्डन एरो अवार्ड कार्यक्रम का शुभारंभ 

Share
पांच दिवसीय नेशनल इंटीग्रेशन, कब बुलबुल उत्सव तथा गोल्डन एरो अवार्ड कार्यक्रम का शुभारंभ
पहल टूडे रतन सिंह

पलवल।राष्ट्रीय युवा परिसर गदपुरी में एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत पांच दिवसीय नेशनल इंटीग्रेशन, कब बुलबुल उत्सव तथा गोल्डन एरो अवार्ड कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल डा. डीपी वत्स रहे जबकि अध्यक्षता संस्था डिप्टी डायरेक्टर रेखा श्रीवास्तव द्वारा की गई। संचालन अंलेंद्र शर्मा तथा शिवांगी सक्सेना असिस्टेंट डायरेक्टर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोजेक्ट ऑफिसर सिद्धार्थ मोहंती, यूथ कोऑर्डिनेटर यशपाल हुड्डा कनाडा से अम्बर तथा अमेरिका तपन विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न राज्य के आए हुए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डीपी वत्स ने कहा अनेकता में एकता भारतवर्ष की विशेषता है। स्काउटिंग शिविरों के माध्यम से धार्मिक सहिष्णुता तथा सामाजिक सद्भाव का विद्यार्थियों का संदेश सराहनीय है। शिविर में 20 राज्यों के 500 से अधिक स्काउट-गाइड, कब-बुलबुल के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। शिविर में पलवल जिले की टीम भी डीओसी योगेश सौरोत भारत दहिया, प्रशिक्षक अनुज चौहान, विनोद तथा अर्चना के नेतृत्व में हरियाणा राज्य का नेतृत्व कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *