पुलिस ने जुगेंद्र हत्याकांड में शामिल एक आरोपी पर कसा शिकंजा, दो दिन पुलिस रिमांड पर
पहल टूडे रतन सिंह
पलवल। सदर थाना पुलिस ने जुगेंद्र हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।सदर थाना प्रभारी निरीक्षक मलखान सिंह के अनुसार घुघेरा का नंगला निवासी राकेश ने दी शिकायत में कहा है कि उसका भतीजा जुगेंद्र 16 फरवरी को एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गेलपुर गांव गया था। रात में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जुगेंद्र जब वापस अपने गांव लौट कर आ रहा था। उसी दौरान गेलपुर गांव के बस स्टेंड पर गेलपुर गांव निवासी कृष्ण, विष्णु, पवन, रोहित, मोहित, अजीत, बॉबी, कर्नल, आजाद, भारत, बहरौला गांव निवासी ललित व कैराका गांव निवासी सुल्ले एवं 8-10 अन्य युवकों ने जुगेंद्र को घेर लिया। वे हथियार के बल पर उसे गाड़ी में डालकर कैराका गांव के जंगल में ले गए जहाँ आरोपियों ने जुगेंद्र पर सरिया, लाठी, कुल्हाड़ी व धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद विष्णु ने घुघेरा गांव निवासी संदीप के पास फोन किया कि उन्होंने जुगेंद्र को मार दिया है। वह कैराका गांव के जंगल में पड़ा हुआ है, उसे आकर ले जाओ। इसके बाद परिवार वाले तुरंत कैराका गांव के जंगल में पहुंचे और जुगेंद्र को ढूंढा तो वहां घायल अवस्था में जुगेंद्र पड़ा हुआ मिला। जुगेंद्र के सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोटें थी, लेकिन वह उस समय होश में था। घायल जुगेंद्र को जब हम अस्पताल लेकर आ रहे थे तो उसने उक्त सभी आरोपियों के नाम बताए। चोटों की वजह से जुगेंद्र ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर 12 नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जाँच शुरू की। प्रभारी थाना ने आगे बताया की मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी महोदया के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए जांच इकाई ने वारदात में शामिल गेलपुर निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपियों ने वर्ष 2018 में उनके ऊपर हुए जानलेवा हमला मामले में बदला लेने की नीयत से इस हत्याकांड को अंजाम दिया। आरोपी को आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि में आरोपी से वारदात में प्रयुक्त डंडा एवं मोबाइल बरामद के प्रयास किए जाएंगे। मामले में फरार आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।