भदोही में राहुल गांधी जनता से होंगे जल्द रूबरू: जजलाल
भदोही। कांग्रेस कमेटी भदोही के जिला महासचिव जजलाल राय ने भदोही सीमा के कन्धिया फाटक से लेकर इंद्रामिल के बीच मुख्य मार्ग पर बसे गांव धनापुर, कन्धिया, बरदहां,लक्षापुर,चौरी खास, चकभुईधर, कोल्हण,रोटहाँ,मानिकपुर,भकोडाँ, अनेकपुर, अभयनपुर,भिखारीपुरमें लोगों से मिलकर
जनपद भदोही के सभी कार्यकर्ताओं व जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया। और कहा कि भदोही जनपद के लोगों का हुजूम जिस तरह से जननायक राहुल गांधी जी का स्वागत करने के लिए भदोही की सड़कों पर जगह-जगह इकट्ठा हुए थे, वह पल ऐतिहासिक क्षण था। परंतु अचानक राहुल गांधी जी को वायानाड जाना पड़ा, जिस कारण राहुल गांधी जी भदोही की के कार्यकर्ताओं व जनता जनार्दन से नहीं मिल पाये। हाथी के मामले में घायलों को देखने के लिए अचानक भारत जोड़ो न्याय यात्रा के भदोही पहुंचने से पहले ही राहुल गांधी जी अपने संसदीय क्षेत्र वायानाड चले गए। भदोही न आने से उनके चाहने वालों को थोड़ी मायूसी जरूर हुई है। लेकिन इस बात की खुशी भी हुई थी कि इस महान सफर से ज्यादा कीमती उनके अपनों की दर्द भरी आवाज है। जो उन्हें अपने ओर खींच ले गई, शायद इसी समर्पण सेवा करुणा का नाम राहुल गांधी है। श्री राय ने बताया कि हम सब के नेता राहुल गांधी जी ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/ उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेश तिवारी जी व कांग्रेस कमेटी भदोही के जिलाध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दुबे राजन के माध्यम से भदोहीवासियों के बीच जल्द ही आने का वादा किए हैं व सपना जल्दी साकार होगा। श्री राय ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को संपन्न कर जल्द ही भदोही आएंगे और भदोहीवासियों से रू-ब-रू होंगे। पार्टी के लोगों से बातचीत के दौरान कहां की आप मायूस न होकर जनपद भदोही में बूथ स्तर से संगठन को मजबूत बनाने में लग जाये।