कड़े पहरे में संपन्न हुई आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा

Share
कड़े पहरे में संपन्न हुई आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा
दो पालियों में 4274 अभ्यर्थी हुए शामिल मौजूद, 142 रहे अनुपस्थित
जहाँगीराबाद। शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा-2023  सकुशल सम्पन्न हो गई। कड़े पहरे के बीच क्षेत्र के चार परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में कुल 4416 परीक्षार्थियों की परीक्षा होनी थी। जिसमें से 142 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
 जनपद बुलन्दशहर के 24 केंद्रों पर आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा में कुल 12144  परीक्षार्थियों की परीक्षा सम्पन्न होनी थी। शनिवार को प्रातः 10 बजे से 12 तक आयोजित पहली पाली  में जहाँगीराबाद के प्रह्लाद स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर में 480 में से 470 परीक्षार्थी उपस्थित व 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित तथा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित दूसरी पाली में 480 में से 461 परीक्षार्थी उपस्थित व 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में 792 परीक्षार्थियों में से 769 उपस्थित व 23 अनुपस्थित तथा दूसरी पाली में 792 में से 765 परीक्षार्थी उपस्थित व 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डॉ अनूपलाल बंसल कन्या इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में 480 परीक्षार्थियों में से 466 उपस्थित व 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित तथा दूसरी पाली में 480 में से 466 परीक्षार्थी उपस्थित व 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। रौंडा स्थित किसान आदर्श इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में 456 में से 439 परीक्षार्थी उपस्थित व 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि दूसरी पाली में 456 में से 438 परीक्षार्थी उपस्थित व 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान एसडीएम अनूपशहर नवीन कुमार, सीओ अनूपशहर डॉ अनूप सिंह व कोतवाली प्रभारी रमाकांत पचौरी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर नजर बनाए रहे। वहीं परीक्षा केंद्रों के पास लगभग 200 मीटर के एरिया में  पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरती जिसके कारण उस इलाके में स्थित व्यापारियों के प्रतिष्ठान भी बंद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *