Skip to content
खोड़ा में बुजुर्ग की चाकू घोंपकर हत्या, कमरे में खून से लथपथ मिला शव, पुलिस कर रही है जांच
बुजुर्ग का शव कमरे में खून से लथपथ मिला है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।खोडा थाना क्षेत्र में 58 साल के बुजुर्ग दिनेश मिश्र की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई है। बुजुर्ग का शव कमरे में खून से लथपथ मिला है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। घटना स्थल से कुछ दूर मृतक की बहन रहती है। वह शाम को भाई से मिलने कमरे पर गयी थी। शव देखकर उसकी चीख निकल गयी। पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर साक्ष्य एकत्रित कर रही है।
Post navigation
गैंगस्टर से प्रेम कहानी…फिर जेल में रही सात साल; दिव्या पाहुजा हत्याकांड की फुल स्टोरी अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 04 Jan 2024 02:30 PM IST सार 49384 Followers दिल्ली-एनसीआर गैंगस्टर संदीप गाडौली एनकाउंटर केस में मॉडल दिव्या मुख्य गवाही थी। 2016 में मुंबई में कथित पुलिस मुठभेड़ में संदीप मारा गया था। दिव्या सात साल जेल में रहने के बाद जुलाई 2023 में मुंबई हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर बाहर आई थी। अब उसकी हत्या हुई है। Model Divya Pahuja Love story with a gangster remained in jail for 7 years Full story of Divya Pahuja murder Model Divya Pahuja – फोटो : अमर उजाला Reactions विस्तार Follow Us गुरुग्राम में गैंगस्टर संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड की गुरुग्राम के सिटी होटल में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या के बाद शव को बीएमडब्ल्यूए गाड़ी में डालकर ले गए और ठिकाने लगा दिया। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में शव बाहर ले जाने की वारदात कैद हो गई। Trending Videos पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथी होटल मालिक समेत तीन को आरोपियों गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस दो फरार आरोपियों की भी तलाश कर रही है। वहीं, पुलिस युवती के शव को बरामद करने का प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है। मॉडल दिव्या गैंगस्टर संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड हुआ करती थी। ये वही संदीप है जिसका साल 2016 में मुंबई के अंधेरी में एक होटल में एनकाउंटर हो हुआ था। जिस समय संदीप का एनकाउंटर हुआ, तब भी दिव्या भी संदीप गाडौली के साथ उसी होटल में मौजूद थी। हरियाणा पुलिस ने संदीप का एनकाउंटर किया था, लेकिन एनकाउंटर के बाद मुंबई पुलिस ने जांच की। इस केस में पुलिस ने दिव्या को गवाह भी बनाया, इस पर मॉडल दिव्या पर संदीप गाडौली के खिलाफ हरियाणा पुलिस से मुखबिरी करने के आरोप भी लगे थे। गैंगस्टर संदीप गाडौली एनकाउंटर केस में मुख्य गवाह थी दिव्या पुलिस के अनुसार, मॉडल दिव्या गैंगस्टर संदीप गाडौली एनकाउंटर केस में मुख्य गवाही थी। संदीप 2016 में मुंबई में कथित पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। दिव्या सात साल जेल में रहने के बाद जुलाई 2023 में मुंबई हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर बाहर आई थी। संदीप गाडौली की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने पाहुजा, उसकी मां और गुरुग्राम पुलिस के पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी। गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, दिव्या के परिवार ने दो जनवरी को दिव्या की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया था कि वो अपने मौजूदा ब्वॉयफ्रेंड और होटल मालिक अभिजीत के साथ नए साल वाले दिन घूमने के लिए निकली थी। एक और दो जनवरी के बीच दिव्या की परिवार से एक या दो बार बात हुई। दो जनवरी की रात में उसका फोन नोट रिचेबल हो गया। इस पर परिजनों ने अभिजीत को फोन कर दिव्या के बारे में जानकारी ली। अभिजीत ने दिव्या को लेकर साफ-साफ कोई जानकारी नहीं दी। इस पर परिवार होटल पहुंचा। यहां परिवार ने होटल कर्मियों से फुटेज दिखाने के लिए कहा, उन्होंने फुटेज नहीं दिखाए। इसके बाद परिजन पुलिस थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस जानकारी मिलते ही होटल पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखने शुरू किए। इस दौरान पुलिस को 2 जनवरी की रात 10 बज कर 44 मिनट पर रात के अंधेरे में अभिजीत और एक अन्य व्यक्ति कमरे में से एक कंबल में कुछ लपेटकर ले जाते दिख रहे हैं। सीसीटीवी से खुला राज ऐसे में माना जा रहा है कि इसमें दिव्या का शव था, जिसे ठिकाने लगाने के लिए आरोपी एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी में ले गए। हालांकि पुलिस को शव बरामद नहीं हुआ है। मौके से हाथ लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी को आधार मानते हुए दिव्या की बहन की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस को इससे पहले का भी एक फुटेज हाथ लगा, जिसमें दो जनवरी की सुबह करीब सवा चार बजे होटल संचालक अभिजीत, युवती और एक अन्य होटल के रिसेप्शन पर पहुंचे, जहां से कमरा नंबर 111 में गए थे। पुलिस ने मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के आरोपी अभिजीत सिंह समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिव्या की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मॉडल टाउन निवासी अभिजीत सिंह, नेपाल निवासी हेमराज और ओमप्रकाश निवासी जलपाईगुडी पश्चिम-बंगाल के रूप में हुई है। ओम प्रकाश और हेमराज ने दिव्या की लाश को ठिकाने लगाने में अभिजीत की मदद की थी। इसके बदले में अभिजीत ने साथियों को 10 लाख रुपये दिए थे। कातिल अभिजीत के दोनों साथी दिव्या की लाश अभिजीत की नीले रंग की BMW कार संख्या DD03K240 की डिग्गी में डालकर ले गए थे। अश्लील फोटो दिखाकर मांगती थी पैसे पुलिस के अनुसार, अभिजीत सिंह की कुछ अश्लील फोटो दिव्या पाहुजा के पास थीं, जिन्हें लेकर वह अभिजीत को ब्लैकमेल करती थी। अभिजीत सिंह से खर्चे के लिए रुपये अक्सर लेती रहती थी और अब मोटी रकम ऐठना चाहती थी। दो जनवरी को होटल सिटी प्वाइंट में आरोपी अभिजीत सिंह, दिव्या पाहुजा के साथ पहुंचा और उसके फोन से अश्लील फोटो डिलीट करने चाहे, लेकिन दिव्या ने फोन का पासवर्ड नहीं बताया। इसी से नाराज होकर उसने दिव्या को गोली मार दी।