विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

Share

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

पहल टुड़े अरूण प्रताप।

कन्नौज- हसेरन विकासखंड की ग्राम सभा कंसुआ में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें विधायक कैलाश सिंह राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पुष्पेंद्र शाक्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में सभी विभागों से स्टॉल लगाए गए स्वास्थ्य विभाग ,कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, बाल एवं पुष्टाहार विभाग आदि विभागों से अधिकारी कर्मचारी गढ़ मौजूद रहे विधायक कैलाश राजपूत तथा जिला पंचायत अध्यक्ष तथा सभी आगंतुकों का बारी-बारी से माल्यार्पण किया गया तथा फूलों के गुलदस्ते  देकर व शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया  बाल एवं पुष्टाहार विभाग से गोद भराई कार्यक्रम संपन्न हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पुष्पेंद्र शाक्य ने सरकार की उपलब्धियां को गिनते हुए बताया प्रधानमंत्री आवास योजना उज्ज्वला योजना आयुष्मान कार्ड गरीब लाभार्थियों को सती प्रतिशत लाभ मिल रहा है तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं हर गरीब तक पहुंचाई जा रही हैं तथा मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव गांव गली गली जाकर सरकार की उपलब्धियां  गिना रही है तथा आगामी चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी की पुनः सरकार बनने जा रही है तथा जो भी लाभार्थी आवास योजना उज्ज्वला योजना या किसी भी लाभ से वंचित है वह अपना आवेदन करें पत्रों को सत प्रतिशत लाभ मिलेगा कार्यक्रम कंसुआ प्रधान सर्वेश शाक्य तथा खंड विकास अधिकारी रतिराम व दिनेश चंद्र  द्वारा संपन्न कराया गया जिसमें पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह, भारतपाल सिंह ,हसेरन प्रधान रामचंद्र शाक्य, फूलपुर प्रधान सुभाष शर्मा, प्रधान सुरेंद्र सिंह, प्रधान धर्मेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान राजेश शाक्य, प्रधान प्रतिनिधि चक्रधर सिंह, अली नगर प्रधान नंदकिशोर राजपूत समूह की महिलाओं सहित सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *