पालिका टीम ने किया देर शाम अलाव का निरीक्षण
(सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला कस्बे मे कई दिनों से चल रहे वीडियो वायरल मामले मे जिसकी पहल टुडे पेपर मे खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गई थी जिसका पालिका अध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए पालिका टीम को कड़ी फटकार लगाई फटकार के बाद पालिका टीम अलाव की जांच के लिए सड़कों पर उतर गई
नगर पालिका की ओर से नगर के मुख्य मार्गों, चौराहों और प्रमुख स्थानों पर जलाए जा रहे अलाव की पालिका टीम ने निरीक्षण किया शुक्रवार को देर शान को कस्बे मे जलाए जा रहे अलाव का निरक्षण करने कही जलते मिले अलाव तो कही टीम ने खुद जलाए अलाव ठेकेदार ने बताया कि पालिका द्वारा कस्बे के कैराना रोड बाईपास रोड दिल्ली बस अड्डा मोहल्ला खेल सहित एक सौ से अधिक प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है जिसकी लगातर शिकायत मिल रही थी पालिका की और से आने वाली अलाव को लोग घरो मे ले जा रहे थे जिसका आज निरक्षण किया गया है जहा अलाव नहीं जले थे वहा अलाव खुद जलाए गए है. निरक्षण मे अमरीश कुमार सहित पालिका की टीम मौजूद रही