दोनों वार्ड के सभासदो ने वार्ड मे चौपाल लगाकर सुनी वार्ड वासियो की समस्याएं

Share

दोनों वार्ड के सभासदो ने वार्ड मे चौपाल लगाकर सुनी वार्ड वासियो की समस्याएं

(सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला कस्बे के मोहल्ला मौलानान वार्ड 23 व वार्ड 17 के दोनों सभासद किसी ने किसी अपने वार्ड मे कार्य कर जनता का दिल जीत ही लेते है एक बार फिर वार्ड वासियों की समस्या का निस्तारण के लिए वार्ड 17 मे एक चौपाल लगाया गया जिसमे वार्डो की समस्याओं एवं मुद्दों के संबंध में चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित सभासद अफजाल अली व इस्माइल हसन ने वार्डो के लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करने का भरोसा दिया। लोगों ने पेयजल किल्लत, खस्ताहाल मार्ग, नालियों के अधूरे निर्माण एवं बीच रास्ते नहीं होने की शिकायत की,वार्डो के सभासदो ने बताया की वार्ड वासियो की समस्या का जल्द से जल्द दोनों वार्डो को सुंदर बनाना है बडवासियों के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हुए हैं वार्ड दोनों वार्ड सभासदो द्वारा वादे किए थे दोनों सभासद उन वादों पर लगातार खरा उतर रहे है दोनों वार्डो के सभासद जनता की पहली पसंद बने हुए हैं जिसकी कस्बे मे लगातार चर्चाएं हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *