करोडों की लागत से बन रही सड़क पर भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष का हंगामा

Share
करोडों की लागत से बन रही सड़क पर भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष का हंगामा
जहांगीराबाद। जहाँगीराबाद-अमरगढ़ मार्ग पर रविवार को भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दर्जनों भाकियू कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। किसान नेताओं ने ठेकेदार पर सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। यह मार्ग लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। हंगामे की सूचना पर लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसान नेताओं के समझाने का प्रयास किया।    बता दें कि जहाँगीराबाद-दौलतपुर मार्ग पर लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से सड़क बनाने का काम चल रहा है। सड़क बनाने का ठेका मेरठ की एक फर्म जीत कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। रविवार को सड़क निर्माण के दौरान साइट पर पहुंचे भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने सड़क ठेकेदार पर सड़क की मिट्टी को साफ किये बिना ही सड़क पर माल डालने का आरोप लगाया। मौके पर लोक निर्माण विभाग के जेई न मिलने पर भाकियू कार्यकर्ता और बिफर गए। उन्होंने पीडब्लूडी के जेई पर भी ठेकेदार से मिलीभगत का आरोप लगाया है। वहीं हंगामे की जानकारी मिलने पर कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे जेई अन्य कर्मचारियों के साथ पहुंचे और भाकियू कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने दो टूक लहजे में सड़क निर्माण  में लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने की बात भी कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *