श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का अवसर होगा ऐतिहासिक, 51हजार दीपकों से जखनियां का हर घर होगा जगमग

Share
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का अवसर होगा ऐतिहासिक, 51हजार दीपकों से जखनियां का हर घर होगा जगमग – प्रमोद वर्मा
  गाजीपुर जखनियां। आज जखनिया बाजार में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अयोध्या के संतो द्वारा दिया गया पूजित अक्षत व श्री राम मंदिर का फोटो और निमंत्रण पत्र सबके घर-घर जाकर वितरित कर सबसे विनम्र निवेदन किया गया की 22 जनवरी को हम सबके आराध्य प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में बने श्री राम मंदिर में किया जाएगा जिसके आप सभी साक्षी बने। इस अवसर पर सिध्दपुरी जिला सह कार्यवाह दुर्गा प्रसाद ने कहा प्रभु श्री राम हम सभी के आराध्य देव अयोध्या में आक्रांताओं द्वारा तोड़े गए मंदिर में 500 वर्ष बाद पुनः भव्य एवं दिव्य श्री राम मंदिर में उनकी मूर्ति प्रतिस्थापित होने जा रही है, इससे अच्छा सुअवसर और परम् सौभाग्य की बात हम सभी के जीवन में कभी नहीं हो सकता। इसलिए इस शुभ अवसर पर समस्त समाज से आग्रह है कि इस ऐतिहासिक पल को अलौकिक बनाया जाए। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि हम सबों का सौभाग्य है कि अपने जीवन काल में रामलला को उनके जन्म स्थान अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में प्रतिस्थापित होते देख पा रहे हैं। इसके लिए हमारे पूर्वजों ने अनेकों बलिदान दिए है, प्रभु श्री राम जन-जन में बसते हैं, हम सबके आदर्श है। वर्मा ने कहा 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा, 17 जनवरी की मूर्ति के साथ भव्य शोभायात्रा निकलेगी, 18 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की विधि प्रारंभ होगी, 19 जनवरी को अग्नि स्थापना होगी, 20 जनवरी को मंदिर के गर्भ में सरजू जी का जल लाया जाएगा, 21 जनवरी को 125 कलशों से श्री रामलला का स्नान कराया जाएगा और 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में उनकी प्राण प्रतिष्ठा होगी। वर्मा ने कहा हम सभी को 22 जनवरी को अपने आसपास के मंदिर शिवालयों पर 11:00 से 1:00 तक उपस्थित होकर पूजा पाठ भजन, कीर्तन और एलईडी के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखना है, एवं शाम को अपने घरों में विधिवत पूजन कर, जैसे प्रभु श्री राम लंका पर विजय प्राप्त कर 14 वर्ष बाद वनवास से वापस लौटे थे और घरों में दीपावली मनाई जाती है, वैसे ही इस बार 22 जनवरी को शाम को भव्य और दिव्य, अलौकिक, अकल्पनीय दीपावली मनाई जाए की वह इतिहास के पन्नों में अमर हो जाए। वर्मा ने कहा जखनिया बाजार में लगभग 51हजार मिट्टी के दीपक जलाया सजाया जाएगा। कुम्हार भाइयों से मिलकर उनको अत्यधिक दीपक बनाने का आग्रह किया गया। और सबसे आग्रह किया गया है इस कार्यक्रम में सभी लोग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। प्रभु राम सबके हैं, श्री राम हैं तो हम सब हैं। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, विजय गुप्ता, वरिष्ठ नेता इंद्रदेव कुशवाहा, धर्मवीर राजभर, स्वयंसेवक अजीत कुमार, गणेश प्रसाद, कार्तिक गुप्ता, संतोष चौरसिया, निखिल पांडेय सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *