चारों ओर के हालात को देखते कैसे मान लूँ नया वर्ष आम जनता के लिए अच्छा होगा : सुनीता वर्मा

Share
 ‘इस साल के जाते जाते हम सबने क्या क्या नहीं देखा, दलित पर पेशाब करते संघी को देखा, महिलाओं की आबरू लूटने वाले बीजेपी आईटी सेल के पदाधिकारियों को देखा, महंगी होती रसोईगैस, आम आदमी की पहुंच से दूर होती सब्जी को देखा। देश के मुख्य मुद्दों पर चुप रहने वाले एक महामानव को देखा।’ उक्त बातें हरियाणा कांग्रेस सोशल मीडिया की स्टेट कॉर्डिनेटर सुनीता वर्मा ने पटौदी की मुस्लिम बस्ती के व्यापारी मौहल्ला तथा बड़ी जुम्मा मस्जिद चौक में डोर – टू – डोर जाकर लोगों को नव वर्ष की बधाई देते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिस भोली भाली जनता के वोटों से यह ठगबंधन सरकार प्रदेश में बनी है, यह सत्ता के नशे में इतना डूब गई है, कि ये उसी जनता पर तानाशाही का जोर दिखा रही है, कड़ाके की सर्दी में शिक्षकों को लाठियों से लहुलुहाल कर रही है, कभी पहलवान बेटियों को सड़क पर घसीटती है तो कभी किसानों को प्रताड़ित करती है। यह सब अब ज्यादा दिन नहीं चलेगा, अब समय आ गया है इस तानाशाही सरकार को जवाब देने का।
वर्मा ने 6 जनवरी को कांग्रेस पार्टी के होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम का निमंत्रण देते हुए लोगों से प्रदेश के पूर्व यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी को सुनने के लिए गुरुग्राम चलने का आह्वान करते हुए कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग इस खट्टर सरकार से दुखी है और सत्ता परिवर्तन चाहता है। आज जनता हुड्डा साहब के उस शासन को याद कर रही है जिसमें न्याय व्यवस्था लागू थी। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की यदि प्रदेश में हुड्डा साहब के नेतृत्व में फिर से कांग्रेस की सरकार बनती है तो हर परिवार को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा तथा प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।
महिला कांग्रेस नेत्री ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर बुढ़ापा पेंशन को 6000 किया किया जाएगा, सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल होगी और सभी वर्गों के गरीब लोगों को 100 – 100 गज के मुफ्त प्लॉट दिए जायेंगें तथा दो लाख खाली पड़े सरकारी पदों पर पक्की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में फैमिली आईडी की शर्त खत्म करके सभी पूर्व के राशन कार्ड बहाल किए जायेंगें और फ्री राशन दिया जाएगा। तथा किसानों को फसल की एमएसपी खरीद की गारंटी दी जाएगी। इसके साथ ही खिलाड़ियों के सम्मान में पदक लाओ, पद पाओ की नीति को फिर से लागू किया जाएगा।
वर्मा ने अपने संबोधन में पार्टी की जनहितैषी नीतियों के बारे में जनता को बताते हुए कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर ग्राम पंचायतों में ई – टेंडरिंग व्यवस्था को खत्म करके राइट – टू – रिकॉल के प्रावधान भी वापिस लिए जायेंगें तथा पंचायतों की स्वतंत्रता सुनिश्चित करके उन्हें और अधिकार दिए जायेंगें। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों, चौकीदारों, मनरेगा मेठ को पक्का करने का काम किया जाएगा। कौशल रोजगार निगम को सम्माप्त करके लोगों को पोर्टल के झंझटों से छुटकारा दिलाकर उनका हक दिलाया जाएगा। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा में ऐसा कौन सा वर्ग-समुदाय या संगठन है जिसको भाजपा खट्टर सरकार ने सत्ता अहंकार में पुलिस लाठियां बरसाकर लहूलुहान न किया हो। भाजपा खट्टर सरकार सत्ता अहंकारी सरकार है जो लोकतांत्रिक विरोध को बर्दाश्त करने तैयार नही। ऐसी फासिस्ट सरकार को हरियाणा जनता अब चलता करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *