पड़ोसी पर लगाया गली में अवरोध पैदा करने का आरोप
कांधला।
कस्बे के मोहल्ला से शेखजादगान निवासी एक व्यक्ति ने अपने पड़ोस के ही एक व्यक्ति पर गली छापने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है की शिकायत के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान निवासी वसीम पुत्र राशिद ने दो माह पूर्व एसडीएम कैराना को शिकायत करते हुए बताया था कि उसके पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने गली को छाप दिया है। जिसके चलते पीड़ित को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम कैराना ने मामले की जांच अधिशासी अधिकारी कांधला को सौंपी थी। नगर पालिका परिषद के द्वारा आरोपी को नोटिस देकर गली में किए गए अवरोध को न करने की चेतावनी दी गई थी। आरोप है कि पालिका प्रशासन के द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी आरोपी ने गली में अवरोध पैदा कर रखा है। पीड़ित ने सोमवार को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की है।