संविधान दिवस के अवसर पर हुआ शिविर का आयोजन 

Share
संविधान दिवस के अवसर पर हुआ शिविर का आयोजन
 ललितपुर- महेश नौटियाल, प्रधान न्यायाधीष, कुटुम्ब न्यायालय, ललितपुर की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना एवं शिविर का आयोजन किया गया।   कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्तागण  महेष नौटियाल, प्रधान न्यायाधीष, कुटुम्ब न्यायालय, ललितपुर, शविस्ता आंकिल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (डकैती), ललितपुर,  मेराज अहमद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो), ललितपुर,  कुलदीप सिंह-III, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ललितपुर, श्रीमती अदिति जैन, सिविल जज (जू0डि0), ललितपुर,     राजेश दुबे, जिला षासकीय अधिवक्ता (क्रिमिनल) द्वारा भारतीय नागरिकों के अधिकारों के बारे में बृहद रूप से अवगत कराया गया एवं 42वें संविधान संषोधन के द्वारा मूल कर्तव्यों का समायोजन एवं उसकी उपयोगिता पर बल दिया गया। यदि हम अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन करेगें तो अधिकारों की आवष्यकता नहीं होगी। भारतीय संविधान में भारतीय नागरिकों को प्राप्त समरसता के मौलिक अधिकार के द्वारा ही आमजन को भी उच्चतम पद तक पहुंचने के समान अवसर प्राप्त होने एवं प्रत्येक व्यक्ति को भारतीय संविधान पर गर्व होने एवं भारतीय नागरिक के रूप में प्रत्येक व्यक्ति को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया। संविधान में प्रदत्त विधि व्यवस्था के द्वारा नागरिकों की स्वतंत्रता के साथ-साथ राज्यों के संचालन की व्यवस्था पर प्रकाश डाला एवं संविधान में आम नागरिकों को प्रदत्त अधिकार एवं कर्तव्यों के निर्वहन पर बृहद रूप से अवगत कराया गया। भारत के संविधान के गठन हेतु विभिन्न देषों के संविधानों के अनुच्छेदों नीति निर्देषक तत्वों के समायोजन एवं विषालतम गणराज्य होने के कारण संविधान के गठन के औचित्य पर प्रकाश डाला गया। जिसकी मूल प्रति को लिखने वाले द्वारा इटेलिक अक्षरों के प्रयोग को छः माह के अनथक परिश्रम के द्वारा संविधान को मूर्तरूप प्रदान किया गया। इस संविधान में भारतीय नागरिकों से अधिकारों एवं कर्तव्यों के ईमानदारी से पालन करने की अपेक्षा की गयी।    इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मो0 बाबर खां, अपर जिला जज (एस0सी0/एस0टी0 एक्ट),  लोकेश कुमार, अपर जिला जज (ई0सी0एक्ट), ललितपुर, श्रीमती सुरेखा, सिविल जज (सी0डि0-एफ0टी0सी0), ललितपुर, अक्षयदीप यादव, अपर सिविल जज(सी0डि0), ललितपुर,     अतुल सिविल जज (जू0डि0-एफ0टी0सी0), ललितपुर,  बहादुर सिंह, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, ललितपुर एवं न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहें। शिविर का संचालन एवं सभी आगुंतको का आभार  मेराज अहमद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो), ललितपुर द्वारा प्रकट किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *