रसोई में पी शराब और लाखों के गहने-नकदी लेकर भागे चोर, जांच में जुटी पुलिस

Share

रसोई में पी शराब और लाखों के गहने-नकदी लेकर भागे चोर, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली-एनसीआर
चोरों ने पहले एक घंटे तक रसोई में बैठकर शराब पी फिर घटना का अंजाम दिया। सुबह पड़ोसियों ने कॉल करके उन्हें चोरी की सूचना दी। गाजियाबाद के विजयनगर सेक्टर-नौ में रेलवे के सेवानिवृत्त चीफ बुकिंग सुपरवाइजर राजकुमार शर्मा के मकान में शुक्रवार तड़के करीब दो बजकर 45 मिनट पर ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने करीब 14 लाख के गहने व नकदी चोरी कर लिए। चोरों ने पहले एक घंटे तक रसोई में बैठकर शराब पी फिर घटना का अंजाम दिया। सुबह पड़ोसियों ने कॉल करके उन्हें चोरी की सूचना दी। राजकुमार शर्मा पत्नी देवियानी के साथ राजनगर एक्सटेंशन की केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी में रह रहे बेटे अभिषेक शर्मा के पास गए थे। अभिषेक माता-पिता के साथ मौके पर पहुंचे तो हर कमरे में सामान बिखरा हुआ था। अलमारियों के ताले टूटे मिले और करीब 25 तोला सोने के गहने, चांदी के 14 सिक्के, 45 हजार रुपये नकदी समेत लाखों का सामान गायब था। एसीपी कोतवाली निमिष पाटिल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश के लिए टीम लगी है। कैमरों में शराब पीते नजर आए चोर अभिषेक ने बताया कि घर में अंदर और बाहर लगे कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो तड़के दो बजकर 37 मिनट पर स्प्लेंडर बाइक पर तीन चाेर आते नजर आए। दो युवक उतरकर दरवाजे की ओर गए जबकि तीसरा बाइक के पास ही खड़ा रहा। लोहे के एंगल की मदद से कुंडा तोड़कर दो बदमाश अंदर गए। उन्होंने बताया कि रसोई में लगे कैमरों में दोनों शराब पीते हुए दिखाई दिए। करीब एक घंटे तक मोबाइल में टॉर्च जलाकर पूरा घर खंगालने के बाद बाहर घूम रहे साथी को बुलाया और सामान लेकर फरार हो गए।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *