एसओएल में यूजी दाखिले का बना रिकॉर्ड, 20 अक्तूबर तक बढ़ी दाखिला की तारीख, पहले थी 30 सितंबर

Share

एसओएल में यूजी दाखिले का बना रिकॉर्ड, 20 अक्तूबर तक बढ़ी दाखिला की तारीख, पहले थी 30 सितंबर

दिल्ली-एनसीआर
इस बार स्नातक स्तर पर ही शनिवार तक 1 लाख 32 हजार 449 दाखिले हो गए हैं। जबकि शनिवार को ही दाखिले की तिथि को बढ़ाकर 20 अक्तूबर तक कर दिया गया है। ऐसे में दाखिले का आंकड़ा 1.75 लाख तक पहुंच सकता है। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में इस बार स्नातक कोर्सेज में दाखिले का रिकॉर्ड बन गया है। इस बार स्नातक स्तर पर ही शनिवार तक 1 लाख 32 हजार 449 दाखिले हो गए हैं। जबकि शनिवार को ही दाखिले की तिथि को बढ़ाकर 20 अक्तूबर तक कर दिया गया है। ऐसे में दाखिले का आंकड़ा 1.75 लाख तक पहुंच सकता है। एसओएल में औसतन हर साल 1.20 लाख से 1.25 लाख तक दाखिले होते रहे हैं। बीते साल यूजी-पीजी मिलाकर 1.18 लाख दाखिले हुए थे। एसओल में दाखिला प्रक्रिया 14 जून से शुरु हुई थी। करीब साढ़े तीन महीने की दाखिला प्रक्रिया के दौरान छात्रों से अच्छा रिस्पांस मिला है। कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग की निदेशक प्रो पायल मागो ने बताया कि 30 सितंबर तक हमारे स्नातक कोर्सेज में ही 1 लाख 78, 342 पंजीकरण हो चुके हैं। इनमें से एक लाख 32 हजार 449 छात्रों ने फीस का भुगतान कर दाखिला पक्का कर लिया। इतने ज्यादा दाखिले होना एक रिकॉर्ड है। जबकि दूरस्थ शिक्षा बोर्ड(डीईबी) ने दाखिले की अंतिम तिथि को 20 अक्तूबर तक बढ़ा दिया है। प्रो. पायल कहती हैं कि हमारे यहां हर साल करीब एक लाख 20 हजार से एक लाख 25 हजार दाखिले होते हैं। बीते साल यूजी व पीजी मिलाकर एक लाख 18 हजार दाखिले हुए थे। कोरोना महामारी के बाद से वैसे भी दाखिले कम हो रहे थे। लेकिन एसओएल में नए कोर्सेज शुरु करने का लाभ मिला है। बीबीए, बीएमएस, कंप्यूटर साइंस व साइकोलॉजी कोर्सेज के कारण इस बार दाखिलों की संख्या में इजाफा हुआ है। बीते कुछ सालों में छात्रों की रूचि यहां दाखिला लेने को लेकर बढ़ी है। प्रो. मागो ने कहा कि दाखिला लेने की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी, लेकिन अब तिथि बढ़ने से उम्मीद है कि यह संख्या 1.75 लाख तक पहुंच जाएगी। वह भी एक रिकॉर्ड होगा। पहले दाखिला लेने की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी, जिसे बढ़ाकर 30 सितंबर किया गया था। सबसे ज्यादा बीए प्रोग्राम में दाखिले एसओएल के स्नातक स्तर के 11 कोर्सेज में बीए प्रोग्राम में ही सर्वाधिक दाखिले हो रहे हैं। अब तक 86718 ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 69423 ने फीस जमा करा कर दाखिला पक्का कर लिया है। इस प्रोग्राम की योग्यता सिर्फ बारहवीं में पास होना है, इसलिए भी इसमें दाखिले ज्यादा हुए हैं। वहीं बीकॉम में 26264 ने पंजीकरण कराया है, जिसमें से 20581 ने दाखिला लिया है। तीसरे नंबर पर बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान है। इसमें 24845 ने पंजीकरण किया और 18324 ने फीस जमा कराकर दाखिला ले लिया। सबसे कम दाखिले बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स में हुए हैं। इसमें 868 ने पंजीकरण कर 453 ने दाखिला ले लिया। एमबीए में 5304 आवेदन आए, जिसमें 2678 दाखिले हो गए। बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस में 2590 में से 860, मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस में 2434 में से 186 दाखिले हुए हैं। डीयू पीजी में अपग्रेड करने की सुविधा आज से मिलेगी दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर (पीजी) प्रोग्राम के दूसरे स्पॉट राउंड के लिए खाली सीटों की जानकारी जारी कर दी गई है। दूसरे स्पॉट राउंड में भी विभिन्न कॉलेजों व विभागों में सभी श्रेणियों में कुछ सीटें खाली हैं। अब रविवार से छात्रों को अपग्रेड करने की सुविधा मिलनी शुरु होगी। तीन अक्तूबर से इन सीटों के लिए सीट का आवंटन किया जाएगा। विभिन्न कॉलेजों व विभागों में कुछ एक कोर्सेज में तो सामान्य श्रेणी के लिए एक से छह तक ही सीट खाली हैं। सामान्य श्रेणी के लिए एनसीवेब में ही सबसे ज्यादा सीटें खाली हैं। एनसीवेब (नॉन कॉलिजियेट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड) के मास्टर ऑफ आर्ट्स (ईस्ट एशियन स्टडी) में 10, मास्टर ऑफ आर्ट्स बंगाली में 28, मास्टर ऑफ आर्ट्स पंजाबी में 21, फिलॉस्फी में 16, संस्कृत में 26, उर्दू में 27, अरबी में 29, हिंदी में चार सीटें खाली हैं। इसी तरह से दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के मास्टर ऑफ आर्ट्स जर्नलिज्म में 10, एलएलबी में 10 सीटें खाली हैं। इस राउंड में वह ही छात्र हिस्सा ले सकते हैं, जिन्होंने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के तहत आवेदन किया था और अब तक किसी प्रोग्राम में उनका दाखिला नहीं हुआ। छात्रों को तीन अक्तूबर से पांच अक्तूबर रात 11:59 मिनट तक सीट को स्वीकार करने का अवसर मिलेगा। कॉलेज व विभाग तीन से छह अक्तूबर शाम 4:59 मिनट तक आवेदन का सत्यापन व उसे स्वीकार करेंगे। सात अक्तूबर तक छात्र दाखिला लेने के बाद फीस का भुगतान कर सकते हैं। इसके बाद भी यदि सीटें खाली रहती हैं तो विवि प्रशासन आगे स्पॉट राउंड आयोजित करेगा।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *