यात्रीगण कृपया ध्यान दें, नई दिल्ली-कटड़ा के बीच चलेंगी दो विशेष ट्रेनें; यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Share

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, नई दिल्ली-कटड़ा के बीच चलेंगी दो विशेष ट्रेनें; यहां पढ़ें पूरी जानकारी

दिल्ली-एनसीआर
श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। नई दिल्ली-कटड़ा रूट पर अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ट्रेन संख्या 04071/04072 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली गति शक्ति स्पेशल एसी ट्रेन चलाएगा। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। नई दिल्ली-कटड़ा रूट पर अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ट्रेन संख्या 04071/04072 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली गति शक्ति स्पेशल एसी ट्रेन चलाएगा। इसके अलावा दूसरी ट्रेन संख्या 04081/04082 भी यात्रियों की सहूलियत के लिए चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 04071 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल शुक्रवार को नई दिल्ली से रात 11:30 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04072 एक अक्तूबर को चलेगी। यह ट्रेन कटड़ा से शाम 6:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6:25 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 04081 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल रविवार को नई दिल्ली से रात 11:30 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे कटड़ा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04082 कटड़ा से नई दिल्ली के लिए 2 अक्तूबर को चलेगी। कटड़ा से यह ट्रेन शाम 6:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:25 बजे नई दिल्ली पहुचेगी। ट्रेन एसी, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच के साथ चलेगी। दोनों ट्रेनें सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *