एक आरोपी सीसीटीवी में हुआ कैद, पुलिस को वारदात में किसी जानकार के शामिल होने का शक

Share

एक आरोपी सीसीटीवी में हुआ कैद, पुलिस को वारदात में किसी जानकार के शामिल होने का शक

दिल्ली-एनसीआर
इस मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह उस रात का है जब चोरी हुई और इसमें एक आरोपी शोरूम में जाता हुआ दिखाई दे रहा है। दिल्ली के जंगपुरा में ज्वैलरी के शोरूम में 20-25 करोड़ रुपये के गहनों की चोरी ने हर किसी को हैरान कर दिया। चोरी में पुलिस किसी जानकार की भूमिका की संभावना व्यक्त कर रही है। इस मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह उस रात का है जब चोरी हुई और इसमें एक आरोपी शोरूम में जाता हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि चोरों को कैसे पता लगा कि कहां से दीवार तोड़ने पर स्ट्रॉग रूम मिलेगा। साथ ही, कहां-कहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। चोर सोने के जेवर व हीरे ले गए, लेकिन चांदी के बर्तनों-जेवर को हाथ नहीं लगाया। वेब सीरीज मनी हाइस्ट की तर्ज पर वारदात को अंजाम दिया गया। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चोर चौथी मंजिल से नीचे आए थे। वह पड़ोसी की छत से दुकान वाली इमारत की छत पर पहुंचे। इसके बाद ताला तोड़कर दूसरी मंजिल तक पहुंचे। यहां खिड़की खुली हुई थी। इसके बाद स्ट्रांग रूम की सीमेंट-कंक्रीट से बनी करीब डेढ़ फीट मोटी दीवार को काटकर चोर स्ट्रांग रूम तक पहुंचे। सवाल ये खड़ा होता है कि आखिरी चोरों को कैसे पता चला कि दीवार को कहां से तोड़ने पर स्ट्रांग रूम तक पहुंचा जा सकता है। चोर सोने के जेवर-हीरे ले गए। वहीं, आरोपियों ने शोरूम में लगे सीसीटीवी के तार हटा दिए थे। सी जानकार का हाथ होने की आशंका वाल यह भी है कि आखिर बदमाशों को कैसे पता लगा कि सीसीटीवी कहां लगे हुए थे। बदमाशों ने बिजली भी काट दी थी। बदमाशों ने शोरूम में वेब सीरीज मनी हाइस्ट की तर्ज पर वारदात को अंजाम दिया है। उन्हें शोरूम के चप्पे-चप्पे की जानकारी थी। उन्हें पता था कि इमारत में कैसे प्रवेश करना है और स्ट्रांग रूम तक कैसे पहुंचना है। सीसीटीवी से कैसे बचना है। कहां से कंक्रीट की दीवार को तोड़ना है। बदमाशों के रेकी करने की भी संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *