कूरियर के नाम पर ओटीपी लेकर जालसाज कर रहे साइबर ठगी

Share

कूरियर के नाम पर ओटीपी लेकर जालसाज कर रहे साइबर ठगी

 

नोएडा। साइबर जालसाजों ने कूरियर सेवा को ठगी का नया हथियार बनाया है। कूरियर की डिलीवरी के लिए लड़के भेजकर ओटीपी पूछा जाता है। इसके बाद ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। देश विरोधी व मादक पदार्थ वाले कूरियर के नाम पर सबसे अधिक ठगी हो रही है। अब ये जालसाज यूपी साइबर क्राइम पुलिस के रडार पर हैं। इस तरह की जालसाजी में नाइजीरियन गैंग के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। नोएडा ग्रेनो में कूरियर के नाम पर लगातार साइबर ठगी की घटनाएं हो रही हैं। इसमें दो तरह से जालसाजी हो रही है। इनमें से एक है डिलीवरी बॉय ओटीपी स्कैम। बगैर ऑर्डर किए अगर आप के घर कोई डिलिवरी बॉय कूरियर लेकर पहुंचता है तो सावधान हो जाइए। वरना आप भी इस तरह के साइबर फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं। ये लोग आपको अपनी बातों में फंसाकर ओटीपी पूछते हैं। अगर सबकुछ उनके मुताबिक हो गया, तो आपका अकाउंट खाली कर देंगे। दरअसल इस तरह की जालसाजी में शामिल जालसाजों के पास आपके पूरी जानकारी होती है। अगर आपने ओटीपी बता दिया तो आपका फोन पूरी तरह हैक हो जाएगा। आपके फोन को एक्सेस कर साइबर ठग अपना काम करते हैं। दूसरा तरीका प्रवर्तन एजेंसियों का भय दिखाकर वसूली करने का है। इसके तहत साइबर जालसाज टारगेट कर आपको फोन करेंगे और खुद को क्राइम ब्रांच, ईडी समेत अन्य एजेंजी का कर्मचारी बताकर ठगी करेंगे। इसमें बताया जाता है कि आपके नाम का कूरियर कनाडा, यूएसए या अन्य देश से आया है। इसमें मादक पदार्थ या देश विरोधी जानकारी शामिल है। आपको डराकर बचाने के नाम पर ठगी कर लेंगे। यूपी साइबर क्राइम के एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह का कहना है कि कूरियर के नाम पर कोई अगर फोन करे और पैसों की मांग करे तो पुलिस को सूचना जरूर दें। किसी को भी रकम ट्रांसफर न करें। इस तरह की साइबर गतिविधियों में नाइजीरियन गैंग की संलिप्तता सामने आई है और इनके खिलाफ जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *