चोपन पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ एक को किया गिरफ्तार
चोपन। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों व मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पुलिस द्वारा सोमवार को परासपानी तिराहे से अभियुक्त सोनू पुत्र सुरेन्द्र घसिया उर्फ सुलेन्दर निवासी भिलाई बन्धा घसिया बस्ती थाना रावर्ट्सगंज को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक सफेद झोले में कुल 01 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए युवक के विरुद्ध अन्य थानों में पूर्व भी में 4 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, उ0नि0 मु0 मेराज खाँ, उ0नि0 रवीन्द्र नाथ पाण्डेय, कांस्टेबल तेज बहादुर मौजूद रहे।