जिम्मेदारी संग नारी भर रही उड़ान ना कोई शिकायत ना कोई थकान*
वाराणसी थाना चौबेपुर क्षेत्र के चिराईगांव ब्लाक के चिराई गांव के मुख्य कार्यालय लोक चेतना परिसर में महिला खंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया । संगठन की महिलाओ के द्वारा प्रेरणा गीत हम होंगे कामयाब गीत से सभी का उत्साह वर्धन किया ।उसके बाद बैठक में वक्ताओं का सुनीता जी के द्वारा स्वागत किया गया है ।कार्यकम को बढ़ाते हुते चारु जी ने विषय प्रवेश करते हुए कहा की गांव की समस्याओं का समाधान करने के लिए महिला संगठन का ग्रुप बनाया गया है जिससे महिलाए अपने जीवन में आगे बढ़े और हो रहे पंचायत में गलत का विरोध करें संविधान में महिलाओ को बराबरी का अधिकार मिला है उसे दिलाने में आगे आए और हो रहे महिलाओ के प्रति भेद भाव सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार हो इसलिए संगठन बना है । बड़े भैया संस्था के सचिव डाॅक्टर जयंत भाई जी के द्वारा बिस्तर से अपनी बातो को रखते हुए कहा की आगामी चुनाव व वर्तमान समय देश की क्या स्थिति है , बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी से सभी परेशान है , सरकार राशन गैस फ्री कर दी मगर आज की स्थिति अभी तक क्या है इसपर सरकार की क्या सोच है , आए दिन महिलाओ के ऊपर हो रहे है महिला के प्रति हिंसा लोग जाति में बट रहे है कैसा आज हमारा समाज होता जा रहा है , लोग जाति के नाम पर समाज बना रहे है आज सोचें की बात है की हमारा संविधान सभी जाति धर्म की बात करती है मगर आज बिलकुल विपरीत होता जा रहा है ।आगे की कड़ी में रंजू दीदी के द्वारा नारी सकती बंधन अधिनियम के बारे में जानकारी दी संविधान संशोधन के बाद महिलाओ को आज आने का अवसर मिला है पहले महिलाओ को प्रधान नही बनाया जाता था , पुरुष मुखिया का चयन होता था, और उनके ही निर्णय को मान लिया जाता है । और अब महिलाओ को आरक्षण मिला की वह भी आगे आए नेतृत्व ले मगर महिलाए पुरुष प्रधान देश में महिलाओ को बाहर निकालना बहुत चुनौती है । इसलिए संगठन बना कर गांव की समस्याओं को चिन्हित करिए और उसे समाधान के लिए पहल करने की जरूरत । नेवादा की रेखा जी कहा की संगठन जब सक्रिय होगा तभी सुधार होगा , सुधा जी , उषा , सुनीता जी चंचल मौर्या जी हौसिया अपनी अपनी बातो को रखा है कार्यक्रम की संचालन वंदना सिंह , और धन्यवाद ज्ञापन रीमा जी ने दिया है ।