गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों का अमर बलिदान है, वीर बाल दिवस

Share
गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों का अमर बलिदान है, वीर बाल दिवस
ललितपुर- एस डी पी एस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र भी वीर बाल दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए वीर बाल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी भारत मंडपम में शामिल हुए. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने मार्च-पास्ट को भी हरी झंडी दिखाई प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वीर बाल दिवस के रूप में एक नया अध्याय शुरू हुआ है। वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है। ये दिन याद दिलाता है कि शौर्य की पाराकाष्ठा के सामने कम आयु मायने नहीं रखती। पीएम मोदी ने कहा कि वीर साहिबजादों से पूरा देश प्रेरणा ले रहा है। उन्होंने कहा-‘ जब अन्याय और अत्याचार का घोर अंधकार था तब भी निराशा को पल भर के लिए भी हावी नहीं होने दिया। हम भारतीयों ने स्वाभिमान के साथ अत्याचारियों का सामना किया। हर आयु के हमारे पूर्वजों ने सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने अपने लिए जीने के बजाय इस मिट्टी के लिए मरने का संकल्प लिया। जब तक हमने अपनी विरासत का सम्मान नहीं किया तब तक दुनिया ने भी हमारी विरासत को भाव नहीं दिया। आज जब हम अपनी विरासत पर गर्व करना शुरू किया है तब दुनिया का नजरिया भी बदला है।’ डिजिटल प्रदर्शनी और फिल्म का भी प्रसारण किया गया वीर बाल दिवस को मनाने के लिए सरकार नागरिकों, विशेष रूप से छोटे बच्चों को साहिबजादों के अनुकरणीय साहस के बारे में बताने और उन्हें शिक्षित करने के लिए पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। साहिबजादों के जीवन की कहानी और बलिदान का विवरण देने वाली एक डिजिटल प्रदर्शनी देश भर के स्कूलों और बाल देखभाल संस्थानों में प्रदर्शित की जा रही है। इसी के सापेक्ष में एस0डी0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अपने शिक्षकों के साथ शामिल हुए और  साहबजादों के बलिदान से रूबरू हुए इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य  अमीचंद्र शर्माने कहा कि  छात्रों में देश, धर्म के प्रति आस्था विकसित करने के लिए वीर बाल दिवस एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *