पं विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास के द्वारा बांटे गए कम्बल व कपड़े
ललितपुर- पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन ग्राम सिंदवाहा में अन्तिम सीढ़ी तक खड़े वर्ग को कम्बल कपड़े बांटे गये।बुन्देलखण्ड एकीकरण समिति पं विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास के संयोजन में किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय पटैरिया द्वारा आज ग्राम सिंहवाहा में गरीब असहाय लोगों को कम्बल एवं वस्त्रों का वितरण किया गया।इस अवसर पर किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय पटैरिया ने कहा कि आदरणीय विश्वनाथ शर्मा जी अपने जीवन काल में सदैव से ही गरीवों की सेवा में लगे रहे। उन्होंने राजनीति को भी अपनी सेवा का माध्यम वनाया। उन्होंने बुन्देलखण्ड एकीकरण समिति के स्थापना के माध्यम से बुन्देलखण्ड के गरीबों, किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों इत्यादि की भरसक मदद की। आज उनके स्वर्गारोहण के बाद उनके सुयोग्य पुत्र पं अनुराग शर्मा भी उनके दिखाये रास्ते पर चल कर एकीकरण समिति के माध्यम से उनकी ही तरह समाज सेवा कर रहे हैं। समिति के माध्यम से बुन्देलखण्ड के जरुरतमंदो की सेवा का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। हम लोग निरन्तर सुदूर से सुदूर पिछड़े क्षेत्रों में सेवा कार्य हेतु जाने हेतु प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय पटैरिया, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह बुन्देला, बर्तमान प्रधान हरी राम सहरिया, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, संजय नायक, राहुल चौवे, आदित्य दुवे आदि उपस्थित रहे।