बंजर भूमि पर कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा एसडीएम को शिकायती पत्र देकर की कार्यवाही व रामलीला के भूमि की पैमाइश करने की माँग
राजातालाब/-आराजी लाइन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चौखण्डी में बंजर भूमि पर हो रहे कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है और एसडीएम राजातालाब को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही सहित रामलीला के भूमि की पैमाइश करने की माँग किया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत चौखण्डी में आराजी नम्बर 740 व 741 जो सरकारी अभिलेख में बंजर खाते के रूप में दर्ज है जिसमे आगनबाड़ी बनी है और शेष भूमि खाली पड़ी है इसी भूमि पर बीते सत्तर वर्षो से रामलीला का मंचन भी होता है वर्तमान समय मे कुछ लोगो द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जिसका विरोध करते हुए ग्रामीण श्रीकेश पांडेय,जटाशंकर,राजबली,रामशिरो