बंजर भूमि पर कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा एसडीएम को शिकायती पत्र देकर की कार्यवाही व रामलीला के भूमि की पैमाइश करने की माँग

Share

बंजर भूमि पर कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा एसडीएम को शिकायती पत्र देकर की कार्यवाही व रामलीला के भूमि की पैमाइश करने की माँग

राजातालाब/-आराजी लाइन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चौखण्डी में बंजर भूमि पर हो रहे कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है और एसडीएम राजातालाब को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही सहित रामलीला के भूमि की पैमाइश करने की माँग किया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत चौखण्डी में आराजी नम्बर 740 व 741 जो सरकारी अभिलेख में बंजर खाते के रूप में दर्ज है जिसमे आगनबाड़ी बनी है और शेष भूमि खाली पड़ी है इसी भूमि पर बीते सत्तर वर्षो से रामलीला का मंचन भी होता है वर्तमान समय मे कुछ लोगो द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जिसका विरोध करते हुए ग्रामीण श्रीकेश पांडेय,जटाशंकर,राजबली,रामशिरोमणि,सुरेंद्र,अर्जुन,जगरनाथ,सभाजीत,ताड़केश्वर,श्रीप्रकाश,रिंकू,धीरज,शुभम,आनंद,प्रवीण,विनय,रामलखन पाल,नंदू राजभर ने एसडीएम राजातालाब अमित कुमार के यहाँ शनिवार को तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान व लेखपाल पर बंजर भूमि कब्जा कराने का आरोप लगाते हुए जांचोपरांत कार्यवाही व रामलीला भूमि की पैमाइश कराने की माँग किया है।वही इस बाबत ग्राम प्रधान रामबाबू राजभर का कहना रहा कि मेरे ऊपर लगा आरोप बेबुनियाद है।वही इस बाबत एसडीएम राजातालाब अमित कुमार का कहना रहा कि मामले की जानकारी हमे नही है अगर प्रार्थना पत्र तहसील दिवस पर पड़ा होगा तो सम्बंधित अधिकारियों को भेजकर निस्तारण कराया जायेगा व बंजर भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर नही करने दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *