गंगाजल की जगह घरों में गंदा पानी, जनता की शिकायत पर अधिकारियों ने दिया ‘सरकारी’ जवाब

Share

गंगाजल की जगह घरों में गंदा पानी, जनता की शिकायत पर अधिकारियों ने दिया ‘सरकारी’ जवाब

दिल्ली-एनसीआर
आए दिन पानी की पाइप लाइन फटने के कारण समस्या आ रही है। पाइप की गुणवत्ता और उसकी चौड़ाई को लेकर लोग सवाल उड़ा रहे हैं। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी तरह की कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। गंगा जल की जगह घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है। आए दिन पानी की पाइप लाइन फटने के कारण समस्या आ रही है। पाइप की गुणवत्ता और उसकी चौड़ाई को लेकर लोग सवाल उड़ा रहे हैं। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी तरह की कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 85 क्यूसेक 1600 करोड़ रुपये में तैयार जैतपुर गंगजल परियोजना का उद्घाटन 1 नंवबर-2022 को किया था। उस दौरान जैतपुर स्थित मास्टर रिजर्व वायर से तीन रिजर्व वायर तक गंगाजल पहुंचा था। कुछ ही सेक्टरों में पानी की आपूर्ति की गई थी, लेकिन बाद में पूरे ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में आपूर्ति की जानी थी। प्राधिकरण ने बाद में 39 सेक्टरों में गंगाजल की आपूर्ति शुरू की। इस बीच औद्योगिक मंत्री और औद्योगिक प्रमुख सचिव व प्राधिकरण के चेयरमैन ने भी गंगाजल आम लोगों तक पहुंचने के लिए निर्देश दिए थे। ग्रेनो निवासी आलोक सिंह का कहना है कि लोगों का कहना है कि पाइपलाइन में जिस गुणवत्ता की पाइप लगाई जानी थी, नहीं लगाई गई। इसके कारण पानी का प्रेशर पाइप नहीं झेल पाता है। इससे लीकेज की समस्या आ रही है। अब आईआईटी टीम दिल्ली की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद ही कोई रास्ता निकला जा सकेगा। क्या कहते हैं प्राधिकरण के अधिकारी साल-2005 से गंगाजल की पाइप लाइन का काम शुरू हुआ था और अब साल-2022 में इसे शुरू कराया गया। ऐसे में पाइप लाइन काफी पुरानी हो गई है और प्रयोग नहीं होने के कारण लाइन कमजोर हो गई है। इसके कारण लीकेज की समस्या बन रही है। अगर कोई लापरवाही या गुणवत्ता में गड़बड़ी की बात है तो इसकी जांच कराई जाएगी। -रवि कुमार एनजी, सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण। त्योहार की तैयारियों में जुटे निवासी गंदगी से परेशान
ग्रेनो वेस्ट की देविका गोल्ड होम्स और निराला ग्रीनशायर सोसाइटी के निवासी त्योहार के समय जगह-जगह गंदगी से परेशान हैं। देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं। मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। वहीं निराला ग्रीनशायर में कूड़ा निस्तारण केंद्र सही जगह न बनाने से परेशानी है। देविका गोल्ड होम्स के निवासियों ने बताया कि वेतन न मिलने के कारण सफाई कर्मचारी पिछले दस दिन से सोसाइटी में कूड़ा नहीं उठा रहे। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। बार-बार शिकायत के बाद भी बिल्डर सुनने को तैयार नहीं है। निवासियों ने बिल्डर और मेंटेनेंस कार्यालय में भी कूड़ा डाला पर उन पर कुछ असर नहीं हुआ। अब नवरात्र शुरु हो रहे हैं। ऐसे में गंदगी के बीच धार्मिक आयोजन करना मुश्किल हो रहा है। निवासियों ने तत्काल समस्या का समाधान कराने की मांग की है। वहीं निराला ग्रीनशायर सोसाइटी में निवासियों ने बताया कि पहले बिल्डर टावर जी-7 के नीचे कूड़ा डालता था। तब उस टावर के निवासी परेशान थे। उनके विरोध के बाद बिल्डर ने जी-8 के नीचे कूड़ा डालना शुरू कर दिया। अब यहां बदबू फैल रही है। सोशल मीडिया पर मुद्दा उठाकर प्राधिकरण और सरकार से बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *