आर्मी अधिकारी बनकर 500 लोगों से करोड़ों की ठगी, पुलिस ने दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार
दिल्ली-एनसीआर
आरोपियों की पहचान गांव नहेड़ा, नूंह, मेवात, हरियाणा निवासी इलियास और यूसुफ के रूप में हुई है। दोनों 500 से अधिक वारदातों में शामिल हैं। इन लोगों ने देशभर के लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की। आर्मी अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह का शाहदरा साइबर थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव नहेड़ा, नूंह, मेवात, हरियाणा निवासी इलियास और यूसुफ के रूप में हुई है। दोनों 500 से अधिक वारदातों में शामिल हैं। इन लोगों ने देशभर के लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की। समय के साथ-साथ यह ठगी के तरीके को बदलते रहते हैं। जस्ट डॉयल, सेक्सटॉर्शन, स्क्रीन शेयर करने के अलावा यह ठगी के तमाम पैतरे अजमाते हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि चार अक्तूबर को साइबर थाना में ठगी का एक मामला दर्ज किया गया। शाहदरा निवासी आकाश पांचाल ने बताया कि उनका वॉटर टैंकर का काम है। उन्होंने खुद को जस्ट डॉयल पर रजिस्टर किया हुआ है। पिछले दिनों उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक आर्मी अधिकारी ने मैसेज भेजा। उसने महिपालपुर आर्मी कैंप में टैंकर लगवाने की बात की। आरोपी ने पीड़ित से कहा कि टैंकर लगने के बाद उसकी एडवांस दी गई रकम और पानी के पैसे तुरंत दे दिए जाएंगे। पीड़ित आरोपी के झांसे में आ गया। उसने उनके कहने पर 3.26 लाख रुपये आरोपियों को ऑन लाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने अपना टैंकर महिपालपुर स्थित आर्मी कैंप भेजा। वहां सेना के अधिकारियों ने टैंकर का कोई ऑर्डर होने की बात से इंकार किया। ऐसे हुई गिरफ्तारी मामले की छानबीन के लिए एसआई नंदन सिंह व अन्यों की टीम का गठन किया गया। पुलिस ने मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाई। लगातार टेक्निकल सर्विलांस की जांच के बाद टीम ने नूंह के नहेड़ा गांव में छापेमारी कर दोनों भाइयों का दबोच लिया। इनके पास से बरामद मोबाइल फोन से सैकड़ों लोगों से व्हाट्सएप चैट मिले। कई लोगों के अश्लील वीडिया व दूसरी सामग्री भी प्राप्त हुई। छानबीन के दौरान तुरंत आरोपियों को बरामद चार मोबाइल फोन से 70 शिकायतें लिंक हो गई। छानबीन के दौरान साढ़े चार से अधिक शिकायतें तेलंगाना में वेरीफाई की गई। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने 500 से ज्यादा लोगों से करोड़ों की ठगी की। आरोपियों के भाई भी करते हैं ठगी आरोपी दोनों सगे भाई हैं। इनके बाकी भाइयों का भी ठगा का धंधा है। एक भाई इनका रायपुर छत्तीसगढ़ में रहकर खुद की दो जेसीबी चलवाता है। पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इनकी गिरफ्तारी से ठगी की और भी वारदातों को खुलासा होगा।