अंतिम श्रेणी के व्यक्ति को सरकारी योजनाओं से जोडऩा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन, सुनील ठेकेदार 

Share
अंतिम श्रेणी के व्यक्ति को सरकारी योजनाओं से जोडऩा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन, सुनील ठेकेदार
पलवल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन है कि देश के कोने-कोने, गांव-गांव जाकर लोगों की जनसमस्याओं को सुना जाए और उन सभी समस्याओं का हर हाल में निदान किया जाए। इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की। प्रधानमंत्री का ध्येय है कि अंतिम श्रेणी के व्यक्ति को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए, ताकि उसे सरकार की सेवाओं का लाभ निरंतर मिलता रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले केहर गांव गांव शहर के हर वार्ड में चल रही एलईडी वैन पर एक ओर जहां लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संदेशों को सुनकर योजनाओं से रूबरू हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इसी वैन पर योजनाओं का लाभ उठा चुके लोगों की सक्सेस स्टोरी को भी ध्यान पूर्वक सुन रहे हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की इस एलईडी वैन के साथ जिला प्रशासन के विभाग अपनी-अपनी स्टॉल लगाकर लोगों को अपने-अपने विभागों द्वारा लोगों के हित के लिए चलाई जा रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवा रहे हैं और मौके पर ही लोगों के दस्तावेज देखकर पात्रता की जांच करके लाभ भी प्रदान कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों में पैंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, फैमिली आईडी, आधार कार्ड, प्रोपर्टी आईडी जैसे जरूरी दस्तावेजों को बनाया जा रहा है और उनमें व्याप्त त्रुटियों को भी दूर किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग जांच शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहा है और कृषि विभाग किसानों को नैनो यूरिया तथा अन्य खरपतवारों को नष्ट करने के लिए खेत में छिडकाव करने के उद्देश्य से बनाया गया नमो दीदी ड्रोन का परीक्षण भी करवा रहे हैं। जिला सचिव सुनील ठेकेदार ने बताया कि यात्रा में उपस्थिति लोगों को को विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत की संकल्प शपथ दिलवाई जा रही है। सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को मुख्य धारा से जोडना ही इस यात्रा का लक्ष्य है।
इन कार्यक्रमों में  उत्कृष्ट कार्य करने वाले खिलाड़ियों, कलाकारों, अध्यापकों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व स्कूली बच्चों को सम्मानित भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की पात्र सभी महिलाओं को एलपीजी सिलेंडर सहित घरेलु गैस कनैक्शन भी भेंट किए जा रहे हैं। इस अवसर पर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पुनीत गौतम, प्रेम राज तंवर, सोनू गुप्ता, उत्तम भारद्वाज भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *