पीपा पुल से अनियंत्रित बाइक सवार युवक गंगा नदी में गिरा। तलाश जारी –
लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
गाजीपुर । मुहम्मदाबाद।कोतवाली क्षेत्र के सेमरा रामपुर पीपा पुल पर से बुधवार को मोटरसाइकिल सवार युवक अनियंत्रित होकर गंगा नदी में जा गिरा। बाइक सवार युवक को गंगा नदी में गिरते देख मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए लोगों ने इस घटना की सूचना मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी तरह नदी से बाइक को बाहर निकाला तथा नदी में डूबे युवक की तलाश में जुट गई । वही कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि नदी में डूबे युवक का नाम बृज किशोर सिंह यादव उम्र 42 वर्ष ग्राम महुआरी बेताबी थाना जमानिया का बताया जा रहा है स्थानीय गोताखोरों की मदद से अभी तक सिर्फ युवक की बाइक बरामद हुई है नदी में डूबे युवक की तलाश जारी है। उनहोंने बताया कि वह किसी कार्य वस अपने गांव से पीपा पुल के रास्ते मोहम्मदाबाद की तरफ आ रहा था कि पीपा पुल पर बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे वह नदी में चला गया।